August 9, 2025 8:07 pm
ब्रेकिंग
खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आने-जाने का टिकट एक साथ लेने पर मिलेगी 20 परसेंट की छूट दिल्ली: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, गाड़ियों की रफ्तार भी थमी
बिहार

दिख गया खान सर की बेगम का चेहरा! वायरल हुआ ये वीडियो; क्या है सच्चाई?

देश के सबसे लोकप्रिय टीचर खान सर (Khan Sir) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्होंने गुपचुप शादी रचा ली है. जिसके बाद 2 जून को खान सर ने पटना में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी, जहां उन्होंने अपनी बेगम ए.एस. खान को उपस्थित लोगों से मिलवाया. लेकिन पूरे समय उनकी बेगम घूंघट में रहीं, जिसके बाद अब लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर खान सर की वाइफ दिखती कैसी हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि इसमें खान सर की बेगम घूंघट उठाते हुए (Khan Sir Wife Face) नजर आ रही हैं.

खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में बेगम को घूंघट में रखकर उनकी गोपनीयता बनाए रखी, लेकिन कुछ कैमरों ने उनकी झलकियां कैद कर लीं. हालांकि, अधिकांश तस्वीरों और वीडियोज में पत्नी का चेहरा स्पष्ट नहीं है. इस बीच, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर खान सर की वाइफ को एक जगह खुद घूंघट उठाते हुए दिखाया गया है.

यह वीडियो देखने के बाद कई नेटिजन्स ने जहां खान सर की बेगम की खूबसूरती की तारीफों में जमकर कसीदे पढ़े, तो कई यूजर्स ने उन्हें ‘कोहिनूर’ तक कह दिया. लेकिन जिसे नेटिजन्स असली वीडियो समझ रहे हैं, वह दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से बना वीडियो क्लिप है. घूंघट उठाने वाले दृश्य को कुछ इस तरह से एडिट किया गया है, पहली नजर में लोग इसे सच मानकर धोखा खा रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो, खान सर की बेगम ने हटाया घूंघट?

यह पहली घटना नहीं है, जब किसी चर्चित हस्ती की तस्वीर और वीडियो के साथ इस तरह की छेड़छाड़ की गई है. इससे पहले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सेलेब के भी एआई से बने फेक वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button