July 4, 2025 2:43 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
व्यापार

19000 रुपये सस्ता होगा सोना, इतनी हो जाएगी 10 ग्राम की कीमत

देश में सोने की कीमतों में एकाएक तेजी आने के बाद अब गिरावट देखने को मिल रही है. भारत में सोने की कीमतों ने 1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब उसके करीब-करीब 7-8 हजार रुपये की गिरावट आ गई है. आने वाले 4 से 6 महीनों में सोने की कीमतों में ऑल टाइम हाई से करीब 19000 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है.

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय सुरेश केडिया के मुताबिक अगले 4 से 6 महीने में सोने की कीमत 80 हजार तक आ सकती है. गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत 80 हजार से लेकर 85 हजार तक देखने को मिल सकती है. ट्रंप की ओर से धड़ल्ले से टैरिफ लगाने के बाद गोल्ड की कीमतों में भंयकर तेजी आई थी, लेकिन जैसे से अमेरिकी राष्ट्रपति की रुख थोड़ा बदला, ग्लोबल टेंशन में स्थिरता आने लगी सोने की कीमतों में भी गिरावट आई. एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले समय में गोल्ड की कीमतें 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती हैं.

क्यों गिर रही हैं कीमतें

एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में साल दर साल के हिसाब से तेजी ही देखने को मिली है. जनवरी में गोल्ड ने करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न और एक साल में करीब 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसके पीछे के कई कारण हैं, जो गोल्ड को सपोर्ट कर रहे थे. ग्लोबल टेंशन और जियोपॉलिटिकल फैक्टर की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई थी. हालांकि, अब गोल्बल टेंशन कम होती दिख रही है. अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच परमानेंट सीजफायर कराने की कोशिश में है. ऐसे में गोल्ड की कीमतों को जो सपोर्ट मिल रहा था वह कम हुआ है. इसी वजह से कीमत में कमी आ रही है और आगे भी आने की संभावना है.

सोने के भाव

अगर अभी सोने की कीमतों की बात करें तो, एमसीएक्स पर 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. सोना 62 रुपये की तेजी के साथ 92700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button