August 4, 2025 7:29 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
लाइफ स्टाइल

डेटिंग ऐप पर कैसी पार्टनर चाहते हैं पुरुष? नई स्टडी में हुआ खुलासा

जब बात शादी की आती है, तो कहते हैं कि लड़कियां बहुत चूजी होती है. वह पैसे वाले, हैंडसम और सफल लड़का चाहती हैं. लेकिन क्या वाकई ऐसा है. क्योंकि हर कोई अपनी तरह या अपने से ज्यादा का पार्टनर एक्सेप्ट करता है वो फिर चाहे महिला हो या फिर पुरुष दोनों की एक्सपेक्टेशन पार्टनर के लिए बहुत ज्यादा होती हैं. लेकिन सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी अपने से ज्यादा डिजायरेबल महिला चाहते हैं.

हाल ही में एक स्टडी के हवाले से बताया गया है कि पुरुष भी अपने सी कहीं ज्यादा डिजायरेबल महिला चाहते हैं. जबकि महिलाएं लगभग अपने स्टेटस का ही लड़के की तलाश में होती हैं. स्टडी के मुताबिक लड़के डेटिंग ऐप पर कैसी लड़की चाहते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में

क्या कहती हैं स्टडी?

PLOS One जर्नल में छपी एक ताजा इंटरनेशनल स्टडी में चेक रिपब्लिक की एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के करीब 3,000 हेटेरोसेक्शुअल यूजर्स का ब्यौरा किया गया. इसमें रिसर्चर्स ने पाया कि टीम ने पाया कि, “पुरुष उन महिलाओं में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं जो उनसे “ज्यादा डिजायरेबल होती हैं, जबकि महिलाएं आमतौर पर अपने समान डिजायरेबल वाले पुरुषों चाहती हैं. शोध से पता चला कि महिलाएं कभी-कभी “औसतन थोड़ा कम डिजायरेबल साथी चुनती हैं.

कैसे डेटिंग ऐप पर मिलता है मैच?

इस डेटिंग ऐप पर महिलाओं की संख्या की तुलना में पुरुष ज्यादा हैं. महिलाओं को ज्यादा स्वाइप और मैसेज मिलने की भी यही वजह हो सकती हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया कि डिजिटल डेटिंग वर्ल्ड में महिलाएं अपने आप ऊंची पोजीशन पर थीं, लेकिन इसके बाद भी रिसर्च में पाया कि कई महिलाएं अपने से थोड़े कम डिजायरेबल पुरुषों को भी एक्सेप्ट कर लेती हैं. जबकि पुरुष हमेशा अपने से ऊपर की महिला को एक्सेप्ट करते हैं.

कैसे डेटिंग ऐप पर मिलता है मैच?

रिसर्चर्स का कहना है कि अगर पुरुष सही मायने में सीरियस रिलेशनशिप चाहते हैं, तो उन्हें अपने स्टैंडर्ड थोड़ा कम करने की जरूरत है. क्योंकि बार-बार रिजेक्ट होने के बाद मैच एक जैसे लेवल के लोगों का बनता है. यानी कि यहां पर हाई रिस्क, हाई रिजेक्शन का फार्मूला यहां काम नहीं करता है.

इस स्टडी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी जिसमें कुछ यूजर्स का ने महिलाओं को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि महिलाओं को अपने स्टैंडर्ड कम करने चाहिए क्योंकि 90 प्रतिशत लड़कों को तो कोई मैच ही नहीं मिलता!

Related Articles

Back to top button