August 3, 2025 8:36 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

पत्नी को मारकर घर में दफनाया, तीन दिन तक कब्र पर ही लगाया बिस्तर; पछतावा हुआ तो…

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां मामूली विवाद में अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया. यही नहीं, तीन तक आरोपी पत्नी की कब्र पर ही बिस्तर लगाकर सोता रहा. इस दौरान जब उसे पछतावा हुआ तो वह दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खाने के बाद मुहल्ले वालों से कहा कि उसने जहर खाया है. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन उस समय तक आरोपी की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने जब आरोपी का बिस्तर हटाया तो मिट्टी में से उसकी महिला का हाथ झांकता नजर आया. ऐसे में पुलिस ने मिट्टी हटवाई तो भयंकर बदबू के साथ उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल दोनों शवों का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में हुई है. जबकि उसकी मृत पत्नी रुक्मणि थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी और उसकी पत्नी दोनों शराब पीते थे.

आरोपी ने की थी चौथी शादी

शराब पीने के बाद दोनों अक्सर लड़ते थे. आशंका है कि तीन दिन पहले लक्ष्मण और रुक्मणि एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और इसी दौरान दोनों में झगड़ा हुआ तो लक्ष्मण ने उसका गला घोंट दिया था. वारदात के बाद वह शव को बाहर कहीं ठिकाने लगाने के बजाय अपने घर में गड्ढा खोद कर दफन कर दिया. वहीं पड़ोसियों के पूछने पर बताया कि वह मायके गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि लक्ष्मण ने रूकमणि के साथ चौथी शादी की थी. वहीं रुक्मणि ने भी दो पतियों को छोड़ने के बाद लक्ष्मण के साथ तीसरी शादी की थी.

तीन दिन कब्र पर ही लगाया था बिस्तर

पुलिस के मुताबिक दोनों के पहले से बच्चे भी थे, लेकिन वह इनके साथ नहीं रहते थे. बताया जा रहा है कि तीन दिन कब्र पर सोने के बाद लक्ष्मण को पछतावा होने लगा. ऐसे में वह शुक्रवार की दोपहर बाजार से कोई जहरीला पदार्थ खरीद कर लाया और खा लिया. इससे उसके शरीर में जलन होने लगी तो वह घर के बाहर निकला और पड़ोसियों को बताया के उसने जहर खा लिया है. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस के आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Related Articles

Back to top button