August 4, 2025 7:04 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

एक दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान…’ शेविंग को लेकर पत्नी से विवाद, गुस्से में मौलाना बोला- तलाक तलाक तलाक

उत्तर प्रदेश का मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद एक बार सुर्खियों में है. इसका कारण एक व्यक्ति की लंबी और घनी दाढ़ी है. दरअसल, लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन में रहने वाले एक मौलाना का शादी 7 महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही मौलाना की पत्नी उन पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रही थी, जब पति ने उसकी बात को अहमियत नहीं दी तो वह उसे छोड़कर देवर संग भाग गई. काफी महीने बीत जाने के बाद जब पत्नी दोबारा मेरठ लौटी तो उसने पति की मर्दानगी पर ही सवाल उठा दिए.

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के उज्जवल गार्डन में रहने वाले मौलाना शाकिर का निकाह 7 साल पहले इचौली की रहने वाली अर्शी के साथ हुआ था. निकाह के बाद से ही पत्नी अर्शी ने मौलाना पति पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इस अर्शी का कहना था कि उसे पति की दाढ़ी बहुत चुभती है, उसे दाढ़ी वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. मौलाना ने जब अपनी पत्नी की बात नहीं मानी तो उन लोगों के बीच विवाद काफी बढ़ गया.

देवर संग भागी भाभी

इसके बाद मौलाना ने अपनी पत्नी की शिकायत परिजनों ने कर दी. पति की इन्हीं बातों से गुस्सा होकर महिला अपने देवर संग फरार हो गई. मौलाना ने काफी दिनों तक अपनी पत्नी सभी तलाश की, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद उसने थाने में पत्नी अर्शी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस को देवर और भाभी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में मिली.

पत्नी ने मौलाना पति को बताया नपुंसक

पुलिस ने दोनों पर मेरठ आने के दबाव बनाया, जिसके बाद बुधवार शाम महिला अपने देवर संग मेरठ पहुंच गई. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच मौलाना, उसकी पत्नी और भाई को थाने ले गई. थाने पहुंची महिला ने मौलाना पति पक मारपीट करने, अश्लील वीडियो बनाने और यातनाएं देने जैसे गंभीर आरोप लगाए. साथ ही इस दौरान महिला ने अपने पति को नपुंसक तक बता दिया और साथ रहने से इंकार कर दिया.

’10 बीवियां कुर्बान’

इसके बाद मौलाना पति ने थाने के गेट पर ही अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. दाढ़ी कटवाने के सवाल पर मौलाना शाकिर ने कहा कि दाढ़ी और दीन के लिए वह एक नहीं 10 बीवियां कुर्बान हैं, लेकिन वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगा.

Related Articles

Back to top button