August 4, 2025 1:12 pm
ब्रेकिंग
दिल्ली: CM रेखा गुप्ता ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में किया जन सेवा केंद्र का उद्घाटन, बोलीं वि... जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया... ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत
राजस्थान

नोटबंदी के 9 साल बाद करोड़ों के पुराने नोट बरामद, रुपये बदलने के लिए मुंबई से सलूंबर आए थे 3 लोग, अरेस्ट

राजस्थान के सलूंबर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.34 करोड़ रुपए के बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट बरामद किए हैं. आरोपी 12 प्रतिशत वैल्यू में नोट बदलवाने आए थे, लेकिन पुलिस ने तलाशी लेकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया, जिनमें दो महाराष्ट्र और एक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली.

सलूंबर पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की एक संदिग्ध कार को खेराड़ा टोल नाके पर रोका और तलाशी ली तो कार की डिग्गी से 98 गड्डियां 1000 के नोटों की और 73 गड्डियां 500 रुपए के पुराने नोटों की मिली. पुलिस को कार में रसायन और सफेद कागज की गड्डियां भी मिलीं. आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले और कार सवार पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया वह नोट बदलवाने आए थे. आरोपियों ने बताया कि पुराने नोटों के बदले 12 प्रतिशत वैल्यू मिल रही थी.

2 महाराष्ट्र और 1 राजस्थान का निवासी

पुलिस ने ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, जिसका नाम कयूम पासा पुत्र शेख मोहम्मद था, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला था. कयूम ने बताया कि कार उसकी थी, जिसे ये लोग किराए पर लेकर आए हैं. पीछे बैठे लोगों ने अपने नाम कन्हैयालाल पुत्र जगन्नाथ मेहता और पदमाकर वेंकट राव कुलकर्णी बताया. कन्हैयालाल राजस्थान का रहने वाला और पदमाकर नांदेड़ का रहने वाला है.

सफेद कागज की गड्डी भी बरामद

दरअसल, पुलिस को खेराड़ा टोल नाका पर एक संदिग्ध कार खड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तीनों को कार से नीचे उतारकर कार की डिग्गी को चेक कराने के लिए कहा. इस पर वे आनाकानी करने लगे. पुलिस ने तसल्ली देकर कार की डिग्गी खुलवाई तो पीछे डिग्गी में एक काला सूटकेस, दो काले बैग और एक कार्टून पड़ा था. कार सवारों से पूछने पर उन्होंने सूटकेस में कपड़े होने की बात कही. सूटकेस खोलकर देखा तो 2016 में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों की गड्डियों के साथ ही सफेद कागज की गड्डियां थीं.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

पुलिस अब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फर्जीवाड़े और काले धन से जुड़े रैकेट को लेकर भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी कहां से इतनी बड़ी पुराने नोटों को लेकर आए और कहां और किसके पास पैसे लेकर जा रहे थे. पुलिस इन सभी सवालों के जवाब के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Related Articles

Back to top button