July 6, 2025 8:54 pm
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

भाई के साथ बदसलूकी देख भड़की दुल्हन, मंडप में दूल्हे को सिखाई ऐसी ‘सबक’, जीवन भर याद रखेगा

उत्तर प्रदेश में एक मामूली विवाद पर दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया. विवाद बढ़ा तो दूल्हा कहीं चला गया. सुलह के लिए रात तक पंचायत होती रही. फिर दुल्हन ने दूल्हे सहित बारातियों पर मारपीट का और दहेज की मांग का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया. भाई के साथ साथ की गई बदसलूकी पर दूल्हे की ओर से माफी नहीं मांगने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के घर वापस लौट गया. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है.

दरअसल जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के चमरिया भगूवाला गांव से जिले के नांगल थाना क्षेत्र के मायापुरी गांव में गुरुवार को देवेन्द्र सिंह की बेटी राधिका की बारात आई हुई थी. दूल्हे तरुण को बग्गी से उतारने की रस्म अदा की जा रही थी. इसके लिए डीजे पर डांस रोकने को कहा गया, जिसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. विवाद में दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया.

दुल्हन इस बात पर अड़ गई

इस पूरे विवााद के बाद मामला थाने में चला गया. पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए दुल्हन के भाई रोहित को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूल्हे सहित अन्य बाराती भाग गए. काफी मशक्कत के बाद कुछ संभ्रांत लोगों ने दुल्हे और दुल्हन पक्ष में सुलह कराने की कोशिश की. इसके बाद दुल्हन स बात पर अड़ गई की दूल्हा माफी मांगे. हालांकि दूल्हे ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और नांगल थाने पहुंच गई.

पुलिस ने किया केस दर्ज

फिर दूल्हे और पांच नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. दूल्हा बिना दुल्हन को लिए वापस लौट गया. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सैनी ने कहा कि दुल्हन राधिका का तहरीर पर दूल्हे तरुण समेत धर्मेंद्र, कमल, अरुण और राहुल के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button