August 5, 2025 2:38 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
दिल्ली/NCR

दिल्लीवाले रहें तैयार… अगले 7 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर, UP-बिहार में भी अलर्ट, जानें पहाड़ों का हाल

देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों यानी एनसीआर में जोरदार बरसात हुई है. बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय बाद उमस और गर्मी से राहत प्राप्त हुई है. दिल्ली में बारिश का ये दौर फिलहाल जारी रहने वाला है.

मौसम विभाग के पूर्वानूमान के अनुसार, देश की राजधानी में बारिश का दौर रक्षाबंधन तक जारी रह सकता है. दिल्ली में 2 अगस्त यानी आज से 9 तारीख तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन बादलों की वजह से लगातार बारिश होती रहती है वो बादल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बन चुके हैं. आज दिल्ली में बिजली कड़कने या गरज के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी-बिहार में बारिश

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 51 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. वहीं बिहार में भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना, मुंगेर, नालंदा, लखीसराय, जमुई, बांका, कटिहार, नवादा, शेखपुरा, गया, नवादा, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में भी बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार, 2-3 अगस्त तक राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. 7 अगस्त तक आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चल सकती हैं. पहाड़ों के मौसम की बात करें तो ज्यादा बरसात के कारण कल तक जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है.

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम

अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसमी गतिविधियां जारी रह सकती हैं. हिमाचल प्रदेश में आज कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन, मंडी, चंबा, उना और सिरमौर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जगहों पर बादल फटने का भी खतरा है. उत्तराखंड में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, गढ़वाल और चमोली में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

Related Articles

Back to top button