August 3, 2025 12:19 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
छत्तीसगढ़

कार और बाइक की टक्कर में बाप-बेटे की मौत, आधे घंटे तक सड़क पर तड़पती रही बच्चियां; वीडियो बनाते रहे लोग

रायपुर। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में “सपोर्ट जर्नलिज़्म ” मुहिम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान चयनित पत्रकारों को दिया गया। रायपुर में आयोजित समारोह में  वरिष्ठ पत्रकार आसिफ़ इक़बाल तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ परदेसीराम वर्मा के द्वारा विभिन्न पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। प्रदेश में कार्यरत 32 पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण जिसमें पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे पत्रकारों, समाचार संस्थानों के प्रमुखों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मान वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल व साहित्यकार परदेशी राम वर्मा के करकमलों से किया गया।

सिविल लाइन स्थित डायोसिस हॉल में शनिवार शाम आयोजित विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के विषय मे सुधीर आज़ाद तम्बोली ने बताया कि वर्तमान समय पत्रकारों के समक्ष चुनौतियों के विरुद्ध पत्रकारिता को समर्थन देकर पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए एक नई पहल सपोर्ट जर्नलिस्म मुहिम की शुरुआत की गई है।www.supportjournalism.in के माध्यम से पत्रकारिता के लिए पत्रकारों को समर्थन व सहयोग एकत्रित करने व निर्भीक तथा निरपेक्ष जनकल्याणकारी ख़बर बनाने, लिखने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पी सी रथ ने देश में प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में नार्वे के पहले नंबर पर होने तथा भारत का स्थान 151 में होने पर चिंता व्यक्त की। विभिन्न पत्रकार संगठनों के माध्यम से। प्रदेश के कोने कोने तक फैले पत्रकारों तक इन चिंताओं को ले जाने तथा पत्रकारों के हितों के लिए एकजुटता के लिए प्रयास करने की जरूरत बताई। कार्यक्रम संयोजक रथ ने बताया कि बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद सम्मान 2025 से आलोक शुक्ला पहल, उचित शर्मा टीआरपी, देवेंद्र गुप्ता मोर छत्तीसगढ़, राहुल गोस्वामी स्वतंत्र बोल, उचित शर्मा महासमुंद डायरी, सत्येंद्र सिंह राजपूत फोर्थ आई, दिनेश कुमार सोनी हाइवे क्राइम्स, सैयद सलमा वैदिक, सागर फ़रिकार नवभारत छायाकार व अन्य को सम्मानित किया गया इसके अलावा प्रदेश के पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष/महासचिव को भी विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया।

जिसमें सभी संभागों से पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसिफ इकबाल ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता के अनुभव के साथ खबर बनाते समय विशेष ध्यान रखने वाले प्रमुख बातों को साझा किया । विशिष्ठ अतिथि परदेशी राम वर्मा ने साहित्य और समाचार पत्रों के रिश्ते पर अपना व्यक्तव्य  देते हुए पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने वाले रम्मू श्रीवास्तव, राजनारायण मिश्र जैसे नामी पत्रकारों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम के समापन में आभार व्यक्त करते हुए आलोक शुक्ला ने  राष्ट्रीय पत्रकारिता से डिजिटल पत्रकारिता के अपने अनुभव को साझा किया और ऐसे कार्यक्रमो को आज की जरूरत बताया। शनिवार शाम अचानक तेज बारिश और मौसम में बदलाव के बावजूद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर दूर से आए पत्रकारों ने भागीदारी की। विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में शिव दत्ता, पुष्पेंद्र सिंह, शुभम वर्मा, अब्दुल शमीम, प्रतीक बेहरा, संस्कार तम्बोली, नितिन लॉरेन्स, यासीन खान, अनुपम वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button