August 5, 2025 2:30 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
खेल

मोहम्मद सिराज ने अपने ही खिलाड़ी की इस जानवर से की तुलना, कहा-छठा विकेट नहीं लेना चाहता था

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी टीम को नहीं खलने दी और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिला दी. इस दौरान सिराज ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे सभी लोग चौंक गए. उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी की तुलना एक जानवर से कर दी. साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वो छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किसकी तुलना जानवर से की?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद का है. ये वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है. इसमें मोहम्मद सिराज आकाश दीप को घोड़ा कहते हुए दिख रहे हैं. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच में सिराज का भरपूर साथ दिया और इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए.

वीडियो में मोहम्मद सिराज ने कहा कि आकाश दीप इस मौके का इंतजार कर रहा था. उसके अंदर विकेट लेने की भूख है. उसके साथ गेंदबाजी करके मजा आ गया. सिराज ने कहा कि मैच के दौरान अगर मैं और आकाशदीप 5-5 विकेट लेते तो मैं ये गेंद आकाशदीप को देता, क्योंकि टेस्ट मैच में पहली बार पांच विकेट लेना बहुत की स्पेशल. इस दौरान सिराज ने छठे विकेट को लेकर बड़ी बात कही.

नहीं लेना चाहता था छठा विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बताया कि मैं छठा विकेट नहीं लेना चाहता था. जब मैंने जॉश टंग को अपने 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया तो मैंने आकाशदीप से बात की कि क्या मैं अगली पांच गेंदें बाहर डाल दूं, जिससे तुम्हे अगले ओवर में पांचवां विकेट लेने का मौका मिल जाएगा, लेकिन आकाशदीप ने मना करा दिया.

आकाशदीप ने कहा कि आप अच्छी बॉलिंग करो और विकेट लो. इसी ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने शोएब बशीर को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर समेट दी. सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. दूसरे छोर से उनको आकाशदीप का भरपूर साथ मिला.

आकाश दीप ने क्या कहा?

इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले दो विकेट जो मैंने लिए, उसमें सिराज का बहुत बड़ा योगदान था, क्योंकि उन्होंने दूसरे छोर से दबाव बनाए रखा था, जिसकी वजह से मैं विकेट निकाल पाया. उन्होंने कहा कि पांच विकेट लेना उतना जरूरी नहीं, जितना इंग्लैंड की टीम को जल्दी समेटना था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

Related Articles

Back to top button