August 5, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पित्त की थैली में पथरी हैं तो सावधान! होश उड़ा देने वाली खबर आई सामने

चंडीगढ़ः पित्त की थैली में पथरी है तो सावधान हो जाएं। यह भविष्य में कैंसर का करण बन सकता है। पी.जी.आई. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की हैड प्रो.ऊषा दत्ता का कहना है कि उत्तर भारत में गॉलब्लैडर (पित्त की थैली) कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह पथरी है।

इसे देख पी.जी.आई. अब देश में पहली बार पित्त की थैली की पथरी से जुड़े कैंसर की रोकथाम के लिए नैशनल गाइडलाइंस बना रहा है। यह इंडियन काऊंसिल ऑफ मैडिकल रिसर्च द्वारा फंडेड और एथिकल कमेटी से स्वीकृत प्रोजैक्ट है। इस प्रोजैक्टर में देश के 13 बड़े मैडिकल संस्थानों को शामिल किया गया है, जिसका मुख्य केंद्र पी.जी.आई. है। प्रो.दत्ता बताती हैं कि भारत अब गॉलब्लैडर कैंसर की राजधानी बनता जा रहा है। खासकर उत्तर  व पूर्वोतर भारत में समस्या गंभीर है। कई लोग वर्षों तक नहीं जान पाते कि पित्त की थैली में पथरी है। कई डॉक्टर भी समय रहते पता नहीं लगा पाते हैं।

यह सावधानी बरतें

  • 40 साल से अधिक उम्र के लोग
  • मोटापा और धूम्रपान करने वाले।
  • महिलाओं में यह ज्यादा पाया जाता है।
  • जिनके परिवार में पहले से किसी को यह समस्या रही हो।
  • बार-बार पेट के संक्रमण होने वाले लोग
  • पेट दर्द है तो तुरंत अल्ट्रासाउंड कराएं।

Related Articles

Back to top button