सरगुजा संभाग
भारत मुक्ति मोर्चा नेता अनुरंजन भगत अब वीडियो जारी कर अपने किये का कर रहा पश्चाताप,जारी किया अपना वीडियो
भविष्य में कभी भी विकास कार्यो का विरोध नही करने ले रहा संकल्प

पत्थलगांव–/ रेल्वे लाईन सर्वे का विरोध करने वाले एवं प्रशानिक अधिकारियों को थप्पड़ मारने की धमकी, आदि सहित अपशब्द कहते हुवे राज्य के मृदुभाषी एवं लोगो के दिलो में राज करने वाले मुख्यमंत्री को पापी कहकर धमकी देने वाले भारत मुक्ति मोर्चा के नेता अनुरंजन भगत अब अपने शब्दों पर आत्मग्लानि महसूस करते हुवे क्षमा याचना करते हुवे स्वयं को किसी के बहकावे में आकर भाषण देने की बात कर रहा है और माफी मांगते हुवे रेल्वे लाईन को जिले का विकास बता रहा है साथ ही भविष्य में किसी ऐसे विकास कार्यो का विरोध नही करने का संकल्प लेने का वीडियो जारी किया है । इससे यह साबित होता है कि अनुरंजन भगत को भी यह एहसास हो गया होगा कि अब वह भी सलाखों के पीछे होगा और आने वाले समय में कोई उसका साथ नही देगा।