May 7, 2025 8:54 am
ब्रेकिंग
नृत्य कला संस्थान का इंटरनेशनल डांस डे पर शानदार आयोजन संपन्न एस एस पी प्रशांत ठाकुर ने ली अपराध समीक्षा बैठक* *गायत्री भूमिगत खदान में घुसकर डकैती करने वाले फरार आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार वाहन चेकिंग के दौरान SSP जशपुर से अपने साले की सिफारिश करना आरक्षक को पड़ा महंगा कुनकुरी नगरपंचायत अध्यक्ष विनयशील ने एक और राशन दुकान का उद्घाटन किया कलेक्टर ने पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री पहुंचे उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के खेतों में: केला और पपीता की खेती से कमा रहे लाखों का... मोर अब्बड़ भाग हे, मुख्यमंत्री मोर घर आए हे: श्रीमती अमरौतीन साहू नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से उलझने वालो की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, किया गिरफ्तार मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे बेमेतरा के सहसपुर, लिया ग्रामीणों से सीधा फीडबैक
सरगुजा संभाग

भारत मुक्ति मोर्चा नेता अनुरंजन भगत अब वीडियो जारी कर अपने किये का कर रहा पश्चाताप,जारी किया अपना वीडियो

भविष्य में कभी भी विकास कार्यो का विरोध नही करने ले रहा संकल्प

पत्थलगांव–/ रेल्वे लाईन सर्वे का विरोध करने वाले एवं प्रशानिक अधिकारियों को थप्पड़ मारने की धमकी, आदि सहित अपशब्द कहते हुवे राज्य के मृदुभाषी एवं लोगो के दिलो में राज करने वाले मुख्यमंत्री को पापी कहकर धमकी देने वाले भारत मुक्ति मोर्चा के नेता अनुरंजन भगत अब अपने शब्दों पर आत्मग्लानि महसूस करते हुवे क्षमा याचना करते हुवे स्वयं को किसी के बहकावे में आकर भाषण देने की बात कर रहा है और माफी मांगते हुवे रेल्वे लाईन को जिले का विकास बता रहा है साथ ही भविष्य में किसी ऐसे विकास कार्यो का विरोध नही करने का संकल्प लेने का वीडियो जारी किया है । इससे यह साबित होता है कि अनुरंजन भगत को भी यह एहसास हो गया होगा कि अब वह भी सलाखों के पीछे होगा और आने वाले समय में कोई उसका साथ नही देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button