August 6, 2025 12:09 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

सनातन को अनाथ समझा जा रहा…शंकराचार्य ने राहुल गांधी की मनुस्मृति बयान पर कहा-कोई तो इसका विरोध करेगा

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ऐसा समझा जा रहा है देश में कि सनातन धर्म या हिंदू धर्म अनाथ हो गया है. जिसका जो मन आता है सनातन, इसके धर्म शास्त्रों और मान्यताओं के विरुद्ध बोल देता है. मनुस्मृति पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिंदू धर्म से निष्कासित करने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने कहा कि आखिर कोई तो इसका खड़ा होकर विरोध करेगा.

ऐसी स्थिति में कुंभ में आए सनातन धर्म के एक अनुयायी ने मुझसे ये बात कही थी. संसद में मनुस्मृति पर राहुल गांधी के बयान से वो दुखी था, उसने राहुल गांधी को एक नोटिस भेजा, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया. रिमांडर भेजे गए, लेकिन फिर भी उन्होंने जवाब नहीं दिया. फिर किसी को तो स्टैंड लेना था, इसलिए हमने कार्रवाई की.

राहुल गांधी को मंदिरों में जाने से रोक दिया जाना चाहिए

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदू धर्म से ‘बहिष्कृत’ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि संसद में मनुस्मृति पर उनकी टिप्पणियों ने सनातन धर्म का अपमान किया है. साथ ही कांग्रेस नेता तीन महीने पहले भेजे गए स्पष्टीकरण के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है. राहुल गांधी ने संसद में एक भाषण के दौरान दावा किया कि मनुस्मृति बलात्कारियों की रक्षा करती है.

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मनुस्मृति को अपना ग्रंथ नहीं मानता, वह हिंदू नहीं हो सकता है. शंकराचार्य ने कहा कि राहुल गांधी हिंदू धर्म के खिलाफ काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया कि उन्हें मंदिरों में जाने से रोक दिया जाना चाहिए और पुजारियों को उनके लिए पूजा नहीं करनी चाहिए.शंकराचार्य ने पिछले साल लोकसभा में गांधी की टिप्पणियों का समर्थन किया था, जिसकी वजह से विवाद पैदा हो गया था.

Related Articles

Back to top button