August 5, 2025 12:12 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का शिकंजा, BDPO कार्यालय का अधीक्षक गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वी.बी.) ने ब्लॉक विकास और पंचायत कार्यालय (बी.डी.पी.ओ.), वेरका ब्लॉक, रानी-का-बाग, अमृतसर के अधीक्षक सतनाम सिंह को 60 हजार रुपए रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। जिला अमृतसर के निवासी ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन में शिकायत की थी।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि उसने बी.डी.पी.ओ. वेरका लखविंदर कौर को शिकायत दी थी कि उसके पड़ोसी गुरविंदर सिंह ने उसके घर के रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है। बी.डी.पी.ओ. ने मामले को अधीक्षक को दिया था, जिन्होंने आगे जूनियर इंजीनियर मोहित कुमार व पंचायत सचिव अशोक कुमार को फॉरवर्ड किया। जांच में पता चला है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण वास्तविक था, जिसके चलते 3,284 रुपए का जुर्माना लगाया गया। बार-बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारी ने इसका पालन नहीं किया, जिसके चलते बी.डी.पी.ओ. कार्यालय ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए पुलिस सहायता का अनुरोध किया। हालांकि, उचित कानूनी कार्रवाई करने के बजाय अधीक्षक सतनाम सिंह ने आगे की कार्रवाई को आसान बनाने के लिए 50 हजार रुपए मांगे और शिकायतकर्त्ता को 20 हजार एडवांस भुगतान करने को कहा।

शिकायतकर्त्ता ने सतनाम सिंह के खाते में 10 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पुलिस की मदद से अवैध खंभों को हटा दिया गया। गांव की नाली को अवरुद्ध करने वाले पड़ोसी द्वारा प्रतिशोध के कारण शिकायतकर्त्ता ने फिर से आरोपी से संपर्क किया। इस पर सतनाम सिंह ने शिकायतकर्त्ता से रिश्वत के बारे में चुप रहने को कहा। विजिलैंस ब्यूरो ने जांच के बाद सतनाम सिंह के खिलाफ वी.बी. पुलिस स्टेशन, रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। प्रवक्ता ने कहा कि बी.डी.पी.ओ. लखविंदर कौर की भूमिका जांच के दायरे में है और जांच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button