August 3, 2025 12:10 pm
ब्रेकिंग
गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष छत्तीसगढ़ में जल्द हो सकता है कैबिनेट का विस्तार, जानिए दिल्ली के दौरे से क्या-क्या लेकर लौटें CM बेटे के सामने पिता ने मां को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद शव के पास ही सोया
पंजाब

Ludhiana के नामी Hotel के बाथरूम में शर्मनाक काम, नंगा कर बना डाली Video और…

लुधियाना : शहर के एक नामी होटल के अंदर व्यक्ति से कुछ लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं उसे बाथरूम में ले जाकर नंगा किया गया और उसकी गुदा में चम्मच का पिछला हिस्सा डाल दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी मोबाइल पर वीडियो भी बनाई।

आरोपियों ने एक व्यक्ति ने उसकी कनपटी पर गन रखकर धमकाया भी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देंगे। इसके बाद घायल व्यक्ति पर झूठा इल्जाम लगाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से छूटने के बाद उसने अपना मैडीकल करवाया। उसके एक कान से सुनना तक बंद हो गया। फिर उसने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। मामले की जांच एसीपी अधिकारी ने की। फिर जांच में आरोप सही पाए गए तो पुलिस ने तुषार भल्ला की शिकायत पर आरोपी निखिल आरोड़ा, हर्ष कुमार अरोड़ा, लवीश अरोड़ा, गगन मागो केयर हर्ष कुमार, पवनपाल सिंह सचदेवा, जिम्मी छाबड़ा, शादी लाल भोला, सचिन सराफ, हरीश अरोड़ा और उसके अज्ञात 9 साथी हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में दुगरी के रहने वाले तुषार भल्ला ने बताया कि वह होटलों में डैकोरेशन का काम करता है। 30 मार्च को वह होटल नागपाल रीजैंसी में गया हुआ था। उसने मालिक से मिलना था मगर अंदर प्रैसवार्ता चल रही थी इसलिए वह इंतजार करने लग गया था। इस दौरान निखिल आरोड़ा और उसके साथ अन्य आरोपियों ने उसे घेर लिया था। आरोपियों ने बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी।

वह जब खून से लथपथ हो गया तो आरोपी उसे बाथरूम के अंदर ले गए थे जहां उसके सारे कपड़े खोल कर उसे नंगा कर दिया और उसकी वीडियो बनाने लगे। आरोपियों ने उसे बेइज्जत करने के लिए चम्मच का पिछला हिस्सा उसकी गुदा में डाल दिया था। जब वह शोर मचाने लगा तो एक आरोपी ने अपनी रिवाल्वर उसकी कनपटी पर रख दी थी। आरोपियों के पास अफीम थी, वह उस अफीम को उसके कपड़ों की जेब में रखना चाहते थे मगर उसका शेार सुनकर प्रैसवार्ता से कुछ मीडिया वाले बाथरूम के अंदर आ गए थे जिन्होंने उसके साथ हो रही रही सारी हैवानियत को देखा था और अपने अपने कैमरों में रिकार्ड भी किया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे कपड़े पहनाकर पुलिस को मौके पर बुलाकर उसे झूठा इल्जाम लगाकर पकड़वा दिया था। इसलिए वह मौके पर अपना मैडीकल भी नहीं करवा पाया था। तुषार का कहना है कि वह पुलिस से छुटकर बाहर आया और उसने सबसे पहले सिविल अस्पताल में अपना मैडीकल करवाया। मारपीट से उसके एक कान का पर्दा फट गया था। जिससे उसे सुनना तक बंद हो गया था। इसके बाद पुलिस ने अपने साथ हुई सारी घटना के बारे में पुलिस कमिश्नर को बताया और उन्हें शिकायत दी। उक्त शिकायत की जांच में आरोपी की सच्चाई सामने आ गई। उसने मौके की वीडियो भी पुलिस को दे दी थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की। उधर, पुलिस आरोपियों को पकडऩ़े के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button