August 3, 2025 2:54 pm
ब्रेकिंग
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द
मनोरंजन

अक्षय-अजय देवगन से आगे निकल पाएंगे आमिर खान? 3 सुपरस्टार के बीच बड़ा टकराव

साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचता नजर आ रहा है. कई सारी फिल्में आपस में टकराती नजर आ रही हैं. समर वेकेशन खत्म होने के बाद भी एंटरटेनमेंट फुल ऑन मोड में है और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक के बाद एक फिल्में आ रही हैं. इनमें बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं. मौजूदा समय में बॉक्स ऑफिस पर श्रेष्ठता की जंग चल रही है. 3-3 बड़े स्टार्स आपस में उलझ गए हैं और जल्द ही ये पता चल जाएगा कि तीनों में कौन आगे निकलेगा. हम बात कर रहे हैं आमिर खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार की.

आमिर खान की सितारे जमीन पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2025 में आमिर खान फैंस के लिए 18 साल बाद अपनी सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर का सीक्वल लेकर आए. फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड थे और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने को मिला. फिल्म ने भारत में तो अच्छा कलेक्शन किया ही साथ ही इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 250 करोड़ के आसपास पहुंच गया.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के एक महीने पूरे होने तक भारत में डीसेंट कमाई कर ली है और अपने आपको एक कॉम्पिटीटिव रेस में भी ला कर खड़ा कर दिया है. दरअसल फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो एक महीने में 164.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आमिर खान की ये फिल्म अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म को पीछे छोड़ने के बहुत करीब पहुंच गई है.

रेड 2-स्काई फोर्स का कलेक्शन कितना था?

अजय देवगन की रेड 2 फिल्म ने रिस्पेक्टफुल कमाई की थी और पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड 2 ने 165 करोड़ रुपए भारत में कमाए थे. वहीं उनकी तुलना में बात अगर हाउसफुल 5 की करें तो इस फिल्म का कलेक्शन भी शानदार रहा था. इस फिल्म ने 167 करोड़ रुपए भारत में बंटोर लिए थे. अब आमिर खान की सितारे जमीन पर भी धीरे-धीरे इस कलेक्शन की ओर बढ़ रही है.

आमिर खान कर पाएंगे 2025 में कमाल?

हाल-फिलहाल में बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें सैयारा और सुपरमैन ने अलग ही भौकाल काट रखा है. इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन बाकी फिल्मों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में आमिर खान की सितारे जमीन पर को भी इन दोनों फिल्मों से ही खतरा है. अगर फिल्म इसी फ्लो में कुछ दिनों तक और कमाई करती है और सिनेमाघरों में टिकी रहती है तो आने वाले कुछ दिनों में ये फिल्म अजय देवगन की रेड 2 और अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ सकती है.

Related Articles

Back to top button