August 11, 2025 2:26 am
ब्रेकिंग
चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय अम्बिकापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह के त... मुख्यमंत्री का जशपुर पुलिस लाइन हेलीपेड पर हुआ आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025 बीजेपी ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निष्कासित किया, वजह बने सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़... दिल्ली: राष्ट्रपति भवन से 2 किलोमीटर की दूरी पर थार ने 2 को कुचला, एक की मौत, घंटों पड़ी रही लाश बेंगलुरु में पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बच्चों से क... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी नई मेट्रो लाइन की सौगात, CM-डिप्टी सीएम के साथ किया मेट्रो का सफर खुद को SDM बताकर लिया ढेर सारा दहेज, फिर कर ली दूसरी शादी… पत्नी ने सुनाई 29 साल से हो रहे टॉर्चर की... बीच में छोड़ी इंजीनियरिंग की पढ़ाई-पहला चुनाव भी हारा… फिर 4 बार बने मुख्यमंत्री, 50 साल के हुए हेमं... बिहार के 3 लाख घरों के हाउस नंबर 000 या 0/0000… चुनाव आयोग पर फिर बरसे तेजस्वी यादव
खेल

लो भइया… IPL में जो अब तक नहीं हुआ वो भी हो गया, आशीष नेहरा बने शिकार, हार्दिक पंड्या पर भी रहम नहीं

आईपीएल 2025 में बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं दिखा. अब मुंबई और गुजरात के बीच 6 मई को खेले मुकाबले को ही ले लीजिए. इस मैच में वो देखने को मिला, जो पहले कभी IPL इतिहास में दिखा ही नहीं था. क्या आपने पहले कभी किसी आईपीएल टीम के हेड कोच पर जुर्माना लगते देखा था? नहीं ना. तो फिर गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का नाम उस लिस्ट में नोट कर लीजिए. क्योंकि वो पहले हेड कोच बन गए हैं, जिन पर आईपीएल में जुर्माना लगाया गया है. वैसे बख्शे तो फिर एक बार मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी नहीं गए हैं.

आशीष नेहरा और हार्दिक पंड्या का कसूर क्या है?

अब सवाल है कि गुजरात की टीम के हेड कोच आशीष नेहरा पर जुर्माना क्यों लगा और उधर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने क्या कर दिया? आशीष नेहरा पर खेल की स्प्रिट से छेड़-छाड़ करने का आरोप लगाते हुए जुर्माना लगाया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या को फिर से स्लो ओवर रेट के मामले में बख्शा नहीं गया है. मुंबई का कप्तान होने के नाते उन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लग ही गया.

IPL ने अपने बयान में क्या कहा?

IPL की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि चूंकि ये स्लो ओवर रेट से जुड़ा मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का इस सीजन दूसरा मामला था, इसलिए उन पर 24 लाख रुपये का फाइन लगता है. बयान में आगे कहा गया कि कप्तान के अलावा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनके मैच फीस का 25 फीसद में से जो भी कम हो, वो जुर्माने के तौर पर लगेगा.

आशीष नेहरा के 25 फीसद पैसे कटे

उधर IPL का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा है. IPL ने अपने बयान में कहा कि गुजरात के हेड कोच ने बारिश से प्रभावित मैच के दौरान लगातार ऑन फील्ड ऑफिशियल्स से बहस जारी रखी.

वैसे आशीष नेहरा से पहले इसी सीजन दिल्ली कैपिटल्स के मुनाफ पटेल पर भी ऐसी ही गलती की वजह से 25 फीसद का जुर्माना लग चुका है. लेकिन, वो अपनी टीम के बॉलिंग कोच थे, ना कि हेड कोच.

Related Articles

Back to top button