August 4, 2025 9:55 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Blackout के बीच जिले में जारी हो गए सख्त आदेश, सायरन बजते ही…

फाजिल्का : गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार फाजिल्का जिले में बुधवार 7 मई 2025 को रात्रि 10 बजे से 10.30 बजे तक ब्लैकआउट अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मंदीप कौर ने बताया कि इस दौरान जिले के हर गांव और शहर में लोग सभी प्रकार की लाइटें बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह सामान्य रिहर्सल है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्होंने अपील की कि सभी जिलावासी इस रिहर्सल में सहयोग करेंगे।

इसके अलावा दिन में 11 बजे मॉक ड्रिल भी होगी। उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट शुरू करने के लिए सायरन बजेगा, जब सायरन बजेगा तो सभी लाइटें तुरंत बंद कर देनी होंगी तथा ब्लैकआउट अवधि समाप्त होने पर भी सायरन बजेगा, जिसके बाद लाइटें चालू की जा सकेंगी। उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की कि वे ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की लाइट न जलाएं।

यदि घर में इन्वर्टर है तो उससे चलने वाली लाइटें भी बंद कर देनी चाहिए। इस समय स्ट्रीट लाइटें भी बंद रखी जाएंगी। इस दौरान यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर रोकना चाहिए और अपने वाहन की लाइट बंद रखनी चाहिए। कई सीसीटीवी कैमरों में लाइट भी लगी होती है। ऐसी लाइटें भी बंद रखनी चाहिए। इसी प्रकार, बिजली निगम भी इस अवधि के दौरान बिजली बंद कर देगा, इसलिए किसी भी नागरिक को जनरेटर या इन्वर्टर के माध्यम से भी कोई लाइट नहीं जलानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button