May 11, 2025 9:30 am
ब्रेकिंग
अदाणी ग्रुप का ग्रीन मिशन - माइनिंग ट्रांसपोर्ट में शामिल किया भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला ट... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देश के पहले हाइड्रोजन फ्यूल ट्रक को दिखाई हरी झंडी* ग्राम पंचायत लुड़ेग में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में शामिल हुई विधायक गोमती साय सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह ऑपरेशन सिंदूर: भावुक हुए कर्नल सोफिया के ससुर, बोले- मेरी बहू ने… फुस्स साबित हो रहे पाकिस्तान के हथियार, मिसाइल हो या ड्रोन सब निकले फुलझड़ी लड़का कर रहा था दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड ने दुल्हन के मोबाइल पर भेज दिया वो VIDEO, फिर… ‘छात्रा ने Insta पर पोस्ट किया पाकिस्तान जिंदाबाद…’ मच गया बवाल, कॉलेज ने क्या लिया एक्शन? UP का सैनिकों वाला गांव, सरहद पर डंटे हैं 12000 फौजी… प्रथम विश्व युद्ध में भी निभाई थी भूमिका बेटी बीमार, काला जादू का शक… एक महिला पर 3 कुल्हाड़ियों से वार, कातिलों ने टुकड़ों में काट डाला; दिल...
सरगुजा संभाग

मुख्यमंत्री ने कक्षा 10 वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुंटिया से मोबाइल से बात कर दी बधाई और शुभकामनाएं

भविष्य में इंजीनियर बनना चाहते हैं नमन

जशपुरनगर, 7 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जशपुर के नमन खुंटिया से मोबाइल पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने नमन से पूछा कि क्या उसे उम्मीद थी कि वे टॉप पर आयेंगे और वे आगे क्या करना चाहते हैं। शुभम ने बताया कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। नमन ने बताया कि उनकी गणित विषय में रुचि है और वे आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका सपना जरूर पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने नमन की इस उपलब्धि के लिए उनके माता- पिता को भी बधाई दी। पत्थलगांव के रहने वाले नमन के पिता अर्जुन यादव दुकान चलाते हैं। उनके पिता और माता श्रीमती हरावती यादव ने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है।
मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरूजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button