August 3, 2025 1:00 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
उत्तरप्रदेश

मेरठ: इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में लिखी ऐसी बात… जैद पहुंच गया हवालात

मेरठ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान ज़ैद नाम के युवक के रूप में हुई है, जो थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है और सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित एक मयूर नाम के सैलून में काम करता है. इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय सभासद को इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की जानकारी मिली जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान सही है… जैसे भड़काऊ नारे और पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणियां की गई थीं.

सभासद का कहना है कि यह पोस्ट ज़ैद नाम के युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर की गई थी. आरोपी के पाकिस्तान समर्थित कमेंट्स के बाद उस पोस्ट पर पाकिस्तान से भी कई समर्थन में प्रतिक्रियाएं आईं. स्थानीय हिंदू समुदाय में इस पोस्ट को लेकर गहरी नाराज़गी देखी गई. सभासद ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थाना सिविल लाइंस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. आरोपी ज़ैद जिस दुकान में कार्यरत था, उसके मालिक का नाम शाहरुख सलमानी बताया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के सोशल मीडिया अकाउंट से की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हुई भारत की कार्रवाई के बाद से लगातार सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है, जहां भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई हैं.पुलिस और शासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी को ही आगे साझा करें. अनावश्यक अफवाहें और आपत्तिजनक सामग्री से दूरी बनाए रखें. इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button