August 4, 2025 2:30 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

दाढ़ी कटवाओ, तिलक हटाओ और कलावा खुलवाओ… UP के इस कॉलेज में ये कैसा फरमान? मचा हंगामा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक कॉलेज ने ऐसा फरमान सुनाया कि हंगामा ही मच गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज मे दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलवा खुलवाने पर ही कॉलेज आने का फरमान सुनाया गया है. उधर, आरोपों को नकारते हुए कॉलेज प्रबंधन ने कहाकि कॉलेज में दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है जो छात्र दाढ़ी में आए थे उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था.

हंगामे के दौरान एक छात्रा के धार्मिक नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, Tv9 भारतवर्ष इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेज पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप है कि कॉलेज के एक शिक्षक ने छात्रों को दाढ़ी कटवाने, तिलक हटवाने और कलावा खोलने के लिए कहा है. इसका छात्रों ने विरोध किया तो उन्हें कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया.

कॉलेज में कार्यकर्ताओं और छात्रों ने फिर जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को शांत करने का प्रयास किया.आरोप है कि पुलिस कार्यकर्ताओं को समझा ही रही थी कि इसी दौरान वहां मौजूद एक छात्रा ने धार्मिक नारा लगा दिया. छात्रा के धार्मिक नारा लगाने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बिफर गए. कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से छात्रा को निष्कासित करने की मांग की. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा के नारे लगाने की घटना से इनकार किया. इसके चलते कॉलेज में घंटों हंगामा चला.

दाढ़ी काटकर आने का नियम

पुलिस ने समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत किया. कॉलेज प्रबंधन ने बताया- कॉलेज में छात्रों के दाढ़ी कटवाकर आने का नियम है, कुछ छात्र दाढ़ी में आए थे, उन्हें दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया था. साथ ही ये भी बताया कि कॉलेज में छात्रा ने कोई धार्मिक नारा नहीं लगाया है.

Related Articles

Back to top button