August 5, 2025 2:38 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

लॉकअप में बदला सोनम का गेट अप, शिलॉन्ग पुलिस ने बाजार से खरीदकर दिए ये कपड़े, कहां है प्रेमी राज का ठिकाना?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलांग पुलिस गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. राजा की पत्नी सोनम को 10×10 के पुलिस लॉकअप में रखा गया है. सोनम को सोने के लिए एक दरी दी गई है, जिसे वो जमीन पर बिछाकर सोती है और ओढ़ने के लिए एक चादर दी गई है.

जिस वक्त सोनम गाजीपुर में पुलिस को मिली थी, उस वक्त उसने काले रंग की टी शर्ट और काला लोअर पहन रखे थे. लेकिन अब लॉकअप में उसका गेट अप चेंज हो गया है. पुलिस ने शिलांग के बाजार से उसके लिए सफेद रंग की टी शर्ट और भूरे रंग की लोअर खरीदे हैं और उसे लाकर दिया है. ये कपड़े सोनम की डिमांड पर दिए गए हैं. साथ ही उसे नॉर्थ इंडियन खाना दिया जा रहा है. सुबह नाश्ता भी दिया जा रहा है.

आरोपियों से करीब आठ घंटे रोज पूछताछ हो रही

पुलिस का मानना है कि आरोपियों से करीब आठ घंटे रोज पूछताछ हो रही है. अच्छे माइंड सेट के लिए जरूरी है कि आरोपी अच्छा खाना खाए और अच्छे कपड़े पहने, ताकि पुलिस को दुश्मन ना समझकर क़त्ल की इन्वेस्टिगेशन में पूछे गए सवालों का सही सही जवाब दे. सोनम से रोज सुबह 11 से शाम 6 तक अलग अलग तरह से पूछताछ हो रही है.

सीसीटीवी कैमरों के जरिए उस पर नजर रखी जा रही है. सोनम से किसी को उससे मिलने को इजाजत नहीं है, बस दो महिला पुलिसकर्मियों से ही वो बात कर सकती है. पुलिस ने शिलांग के सदर थाने में सभी आरोपियों को अलग-अलग लॉकअप में रखा है. खासतौर पर सोनम को बाकी आरोपियों से दूर रखा गया है. सोनम यहां ग्राउंड फ्लोर के लॉकअप में है, जबकि बाकी आरोपियों को फर्स्ट फ्लोर पर रखा गया है.

पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी

9 जून से सोनम मेघालय पुलिस की कस्टडी में है. पहले 3 दिन ट्रांजिट रिमांड पर रही. इसके बाद 11 तारीख को शिलॉन्ग की एडीजे कोर्ट ने उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस दौरान उससे रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ हो रही है. लेकिन अभी तक सोनम का अपने प्रेमी राज से आमना-सामना नहीं हुआ. जल्द ही पुलिस सभी आरोपियों को आमने सामने बैठाकर एक साथ पूछताछ करेगी. साथ ही क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए सोनम और सभी आरोपियों को लेकर मर्डर स्पॉट पर भी जाएगी.

Related Articles

Back to top button