August 4, 2025 6:53 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

पति ने करवाई पत्नी की दूसरी शादी… सुहागरात में कर दिया कांड, सुबह आंख खुली तो थाने पहुंच गया पूरा परिवार

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक लुटेरी दुल्हन गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. इस गैंग की महिला ने अपने पति को अपना भाई बताकर दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली. यही नहीं महिला के पति ने ही उसकी दूसरी शादी करवाई. फिर गैंग ने मिलकर मिलकर नकदी और जेवर चुरा लिए. ये मामला जिले के चाचरिया पुलिस चौकी इलाके का है.

पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम आसमा, रामदास, कैलाश चौहान, इस्लाम सिंह बर्डे और हीरालाल बर्डे है. आसमां और रामदास पति-पत्नी हैं. बताया जा रहा है कि अलीराजपुर जिले के सोरवा थाना क्षेत्र के वरदला के एक युवक नान सिंह की शादी नहीं हो रही थी.

शादी नहीं को लेकर था परेशान

इससे उसका बड़ा भाई वेस्ता कलेश बहुत परेशान था. एक दिन वेस्ता कलेश दलाल कैलाश चौहान से मिला. कैलाश ने उसे उसके छोटे भाई नान सिंह की शादी के लिए एक लड़की बताई थी. ये लड़की उसने तब बताई थी जब वो गुजरात में मजदूरी करता था. ये लड़की कोई और नहीं बल्कि आसमा ही थी. इसके बाद नान सिंह का आसमां के साथ आदिवासी रिति-रिवाज से विवाह हुआ और 1.7 लाख रुपए ले लिये गए.

आरोपी ऐसे हुए फरार

शादी के बाद आरोपियों ने कहा कि वो कुछ सामान भूल गए हैं. फिर सामान लेने जाने के बहाने आरोपी फरार हो गए. शादी के दौरान आसमा का पति उसका भाई बना था और विदाई पर रो रहा था. वहीं शादी के दौरान इस्लाम सिंह बर्डे आसमा का पिता बना था. शादी के लिए हीरालाल बर्डे ने अपना घर दिया था. चाचरिया पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button