August 3, 2025 2:15 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
मध्यप्रदेश

कंप्यूटर सेंटर में छिपा रखा था हिडन कैमरा, बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो; मुस्लिम टीचर असलम अरेस्ट

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक हिंदू नाम का इस्तेमाल करके छात्राओं को फंसाता था. वहीं उसके साथी ने उसकी हरकतों को खुलासा कर दिया. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगाकर छात्राओं के अश्लील वीडिया बनाता था. पुलिस ने जांच में कई वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का सदस्य तो नहीं है.

दरअसल, मुरैना जिले में अभि इंसानियत नाम से एक कंप्यूटर सेंटर चल रहा था. इस कंप्यूटर सेंटर में असलम नाम का एक शिक्षक जो अपना नाम अभि चौहान और अभि राजपूत बताता था. जानकारी के मुताबिक ये सेंटर पिछले दो साल से चल रहा था. आरोपी असलम ने कंप्यूटर सेंटर में हिडन कैमरा लगा रखा था. इन कैमरों की निगरानी से आरोपी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाता था. पुलिस ने आरोपी के पास से छात्राओं के कई अश्लील वीडियो बरामद किए हैं.

साथी ने असलम की खोली पोल

वहीं पुलिस इस मामले की जानकारी तब हुई आरोपी के दोस्त प्रदीप शर्मा ने असलम की हरकतों के बारे में बताया. प्रदीप शर्मा भी उसी कंप्यूटर सेंटर में काम करता था, जिसमें असलम शिक्षक था. प्रदीप शर्मा ने बताया कि उसने छात्राओं से सुना था कि असलम लड़कियों के साथ गलत हरकतें करता था. वहीं हिडन कैमरे की मेमोरी कार्ड की फुटेज देखने पर प्रदीप हैरान रह गया. असलम में 1 मई से के बाद की रिकॉर्डिंग हटा दी थी.

हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस के हवाले किया

वहीं असलम की हरकत के बारे में जब हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने असलम खान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को मौके से असलम खान का आधार मिला है. असलम भिंड के गोरमी का रहने वाला है. फीस जमा करने के लिए बारकोड से लिंक बैंक खाता भी असलम खाने के नाम से ही है.

Related Articles

Back to top button