August 5, 2025 10:10 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Ludhiana की सड़कों पर मंडराया खतरा, ट्रैफिक पर लगी रोक!

लुधियाना: लुधियाना वासियों को आए दिन कोई न कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सड़कों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में भारी बारिश के कारण एक के बाद एक सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 2 दिन पहले पक्खोवाल मेन रोड पर गहरा गड्ढा पड़ने के बाद अब मॉडल टाउन लायलपुर स्वीट्स चौक में सड़क धंसने का मामला सामने आया है।

सबसे बड़ी बात ये है कि इस रोड पर 2 अस्पताल पड़ते हैं दीप अस्पताल व सुमन अस्पताल। सड़क के बीचो-बीच धंसने से गहरा गड्ढा पड़ गया। इस कारण ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने खुदाई शुरू की तो पाया कि सीवरेज लाइन में लीकेज के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह घटना घटी। फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम द्वारा ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और रिपेयर कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों और राहगीरों में प्रशासन को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि हर साल बारिश के दौरान यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं किया जाता।

Related Articles

Back to top button