August 5, 2025 8:06 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

एक बीबी ऐसी भी… पति को फंसाने के लिए खुद कट्टा लेकर पहुंची थाने, कहा- हसबैंड से छीनकर लाई हूं सर

बिहार के पटना जिले के एक गांव में रहने वाली महिला अपने पति को फंसाने के लिए तमंचा लेकर थाने पहुंच गई. महिला के हाथ में हथियार देखकर पुलिस हैरान रह गई. उन्होंने तुरंत तमंचा को छुड़ा लिया है. पूछताछ में महिला ने बताया कि यह कट्टा उसके पति का है, जिसे छीन कर वह लाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. इस दौरान हुए खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई.

पटना के बाढ़ अनुमंडल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पति को फंसाने के उद्देश्य से एक महिला देसी कट्टा लेकर थाने पहुंच गई. थाने पहुंची महिला किरण देवी ने बताया कि वह मिल्की गांव की रहने वाली है. आए दिन उसका पति उसे मारता है. हत्या करने के लिए उसने देसी कट्टा भी रखा था. आज वह कट्टे से मुझे मारने का प्रयास कर रहा था कि मैं उसका कट्टा छीनकर सीधे थाने ले आई. इसके बाद महिला ने देसी कट्टा पुलिस को सौंप दिया है.

2 साल पहले थाने में बनाती थी खाना

वहीं, देसी कट्टा बरामद होने पर पुलिस की एक टीम को जांच के लिए मिल्की गांव भेजा गया, जहां मामला कुछ और ही निकला. महिला के पति जागो महतो ने पुलिस को बताया कि वह मजदूर है, उसकी पत्नी 2 साल पहले थाने में खाना बनाने का काम करती थी. तभी से उसके चाल चलन खराब हो गए थे. जिसके बाद वह कभी-कभार पूरी रात घर नहीं आया करती थी. एक से दो दिनों तक घर से गायब रहती थी. इसी बात को पूछने पर उसकी पत्नी किरण देवी उससे झगड़ा करने लगती थी.

पति को पिटती थी महिला

महिला बताती थी कि वह अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी. इसके बाद उसके घर में कुछ असामाजिक लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था. गलत लोगों का घर में आने का विरोध करने पर पत्नी अपने पति को पीटा करती थी. यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव के लोग जान गए थे.पुलिस जब गांव वालों से पूछताछ की तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की. पति जागो महतो ने बताया कि 3-4 दिन से उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा था.दोनों के बीच झगड़ा होने से पत्नी उसे घर में भी घुसने नहीं दे रही थी.

पुलिस की पूछताछ में महिला ने उगला राज

पति दो दिनों से गांव के एक मंदिर में सो रहा था. पति और गांव वालों से पूछताछ के बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आ गई. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बातें उगल दी. महिला ने बताया कि पति के झगड़े से परेशान होकर उसे फसाने के लिए उसने पूरा षडयंत्र रचा था. मामले को लेकर सभ्यागढ़ थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला पहले से ही संदिग्घ था.

पुलिस की जांच में आया कि महिला के घर पुरुष मित्रों का आना जाना था,जिसका विरोध उसका पति किया करता था. पति को जेल भिजवाने के लिए अपने पुरुष मित्र के सहयोग से देशी कट्टा का उपाय कर महिला ने पति को फंसाने की कोशिश की थी. महिला की निशानदेही पर देशी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस कोशिश कर रही है.

Related Articles

Back to top button