August 5, 2025 2:29 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
पंजाब

बंद क्वार्टर से मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल

गुरदासपुर : स्थानीय सरकारी कॉलेज के बंद आवासीय क्वार्टर में 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। संदेह है कि युवक की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज से हुई। पंजाब केसरी ने कुछ रोज पहले ही इन सरकारी आवासीय क्वार्टर जो लंबे समय से बंद पड़े हैं, में नशा करने वालों के आने का  समाचार प्रकाशित किया था। तब भी आसपास रहने वाले लोगों ने सूचित किया था कि नशे के आदी युवा यहां नशा करने आते हैं और अंदर बड़ी मात्रा में सीरिंज और अन्य नशे का सामान पड़ा होता है।

इसके बाद पुलिस के जवान लगातार इलाके में गश्त करने लगे और सरकारी कॉलेज प्रबंधन ने इलाके की सफाई भी करवाई, लेकिन इसके बावजूद आज यहां युवक का शव मिला। शव के पास खून और एक सिरिंज भी मिली। मृतक युवक की पहचान 20 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो एक प्रवासी राजस्थानी परिवार से संबंध रखता था और पुराने कपड़े बेचने का काम करता था।

मृतक रोहित कुमार के भाई दीपक कुमार व अन्य रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रोहित गत दिवस ही गुजरात से आया था तथा रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। सुबह उन्हें उसका शव सरकारी कॉलेज के पुराने क्वार्टर में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि मृतक रोहित कब से नशा कर रहा था, लेकिन जब कुछ लड़के उसे बुलाते थे तो वह घर से निकल जाता था। रोहित के पोस्टमॉर्टम के बाद यह भी पता चलेगा कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था या उसकी पिटाई की गई थी।

वहीं, क्षेत्र निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि इन क्वार्टरों में नशेड़ियों के लगातार आने जाने की शिकायतें पहले भी की जा चुकी हैं। इसके बाद पुलिस के जवान लगातार यहां गश्त करते रहते हैं, लेकिन देर रात अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी यहां आकर नशा करते हैं। इसके परिणामस्वरूप आज यहां एक युवक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button