छत्तीसगढ़
कावड़ यात्रा: विधानसभा अध्यक्ष ने शिव भक्तों पर की फूलों की बारिश

राजनांदगांव: सावन का आज दूसरा सोमवार है. प्रदेशभर के शिवालयों में सुबह से भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. भक्त बारी बारी से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं. शिव के जयकारों से पूरा प्रदेश गूंज उठा है. राजनांदगांव के मोहारा में शिवनाथ नदी से पवित्र जल लेकर कावड़ यात्रा की शुरुआत भक्तों ने की है. शिव के भक्त नाचते गाते बाबा के अभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. पूरे दिन ये सिलसिला चलता रहेगा.
हाथों में तिरंगा लेकर निकली कावड़ यात्रा: इस बार की कावड़ यात्रा काफी खास है. कावड़ यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर बाबा के मंदिर पहुंच रहे हैं. शहर के नंदई चौक पर कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. कावड़ यात्रा के स्वागत के लिए खुद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे. रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर आज राजनांदगांव में ठहरे हैं.
भक्तों पर हुई फूलो की बारिश: कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों पर विधानसभा अध्यक्ष ने फूलों की बारिश की. रमन सिंह ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि सावन के दूसरे सोमवार पर मैं यहां मौजूद हूं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कावड़ यात्रा में शामिल महिलाएं और बच्चों को देखकर काफी खुशी हो रही है.