August 5, 2025 1:17 pm
ब्रेकिंग
किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास
पंजाब

Ludhiana के DC ने जारी किया Helpline Number, लोगों से की ये खास अपील

लुधियाना :  भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के बने हालातों को देखते हुए लुधियाना डिप्टी कमिश्नर का बयान सामने आया है। डीसी हिमांशु जैन ने लुधियाना वासियों से अपील की है कि किसी तरह से पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं। हम सब आपके साथ हैं। शहर में कंट्रोल रूम बने हुए हैं, हेल्पलाइन नंबरजारी किए गए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि जारी हुए निर्देशों का तुरन्त पालन करें। सायरन बजते ही अपने घरों की लाइटें बंद कर दें। इसके बाद अपने परिवार को लेकर घर में किसी सेफ जगह पर चले जाएं।

डीसी हिमांशु जैन ने आगे ये भी कहा कि, अगर लोगों को इमरजेंसी में लाइट चलाने की जरूरत पड़ती है तो पहले अपने घरों के पर्दे कर लें उसके बाद लाइट ऑन करें। ऐसा सिस्टम अस्पताल में भी जारी किया गया है। अस्पताल वालों से कहा गया है कि लाइल ऑन करने से पहले पर्दे करें। ऐसे करना से लाइट बाहर न जाए। डीसी ने कहा कि जिला मेजिस्ट्रेट आपके साथ है। कंट्रोल रूम बने हुए हैं पैनिक न हों। हेल्पलाइन नंबर 01612403100 जारी किया गया है, जिस पर आप कॉल कर सकते हैं और इसके साथ ही लोग 112 पर भई कॉल कर सकते हैं। इन नंबरों पर आप जानकरी सांझा कर सकते हैं।

वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं टाइम काफी सेंस्टिव है ऐसे में लोगों को और न डराएं। कोई भी ऐसी वीडियो या न्यूज न फारवर्ड करें जिससे लोग पैनिक जाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। हमारी इंडियन आर्मी अपना काम कर रही है लोग सिर्फ बैल्कआउट करने में प्रशासन का साथ दें। शहर में पुलिस, पीसीआर, आर्मी व प्रशासन आपके साथ हैं घबराएं नहीं।

Related Articles

Back to top button