August 5, 2025 4:20 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

भाई के साथ बदसलूकी देख भड़की दुल्हन, मंडप में दूल्हे को सिखाई ऐसी ‘सबक’, जीवन भर याद रखेगा

उत्तर प्रदेश में एक मामूली विवाद पर दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया. विवाद बढ़ा तो दूल्हा कहीं चला गया. सुलह के लिए रात तक पंचायत होती रही. फिर दुल्हन ने दूल्हे सहित बारातियों पर मारपीट का और दहेज की मांग का आरोप लगाया और केस दर्ज कराया. भाई के साथ साथ की गई बदसलूकी पर दूल्हे की ओर से माफी नहीं मांगने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के घर वापस लौट गया. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का है.

दरअसल जिले के मंडावली थाना क्षेत्र के चमरिया भगूवाला गांव से जिले के नांगल थाना क्षेत्र के मायापुरी गांव में गुरुवार को देवेन्द्र सिंह की बेटी राधिका की बारात आई हुई थी. दूल्हे तरुण को बग्गी से उतारने की रस्म अदा की जा रही थी. इसके लिए डीजे पर डांस रोकने को कहा गया, जिसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. विवाद में दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया.

दुल्हन इस बात पर अड़ गई

इस पूरे विवााद के बाद मामला थाने में चला गया. पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए दुल्हन के भाई रोहित को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूल्हे सहित अन्य बाराती भाग गए. काफी मशक्कत के बाद कुछ संभ्रांत लोगों ने दुल्हे और दुल्हन पक्ष में सुलह कराने की कोशिश की. इसके बाद दुल्हन स बात पर अड़ गई की दूल्हा माफी मांगे. हालांकि दूल्हे ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया और नांगल थाने पहुंच गई.

पुलिस ने किया केस दर्ज

फिर दूल्हे और पांच नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर मारपीट का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया. दूल्हा बिना दुल्हन को लिए वापस लौट गया. वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सैनी ने कहा कि दुल्हन राधिका का तहरीर पर दूल्हे तरुण समेत धर्मेंद्र, कमल, अरुण और राहुल के साथ-साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button