August 5, 2025 12:28 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
पंजाब

ACP और SHO पर भी गिरेगी गाज! MLA रमन अरोड़ा के साथ मिल कमाए करोड़ों

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी ही पार्टी के विधायक पर कार्रवाई को लेकर महानगर के लोग खुश हैं, लेकिन दूसरी और ईमानदार तथा कानून पसंद पुलिस अधिकारी से लेकर थाना स्तर पर तैनात पुलिस जवान नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण बेशक विधायक के खिलाफ मुख्यमंत्री साहिब की कार्रवाई है, लेकिन विधायक के इशारे पर गलत काम करने वाले ए.सी.पी. तथा एस.एच.ओ. पर कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हो रही? एक सीनियर ईमानदार पुलिस आफिसर ने नाम न छापनी की शर्त पर बताया कि भष्ट्राचार करने वाले पुलिस अधिकारी तथा एस.एच.ओ. अपने दफ्तरों में कम विधायक के आफिस में ड्यूटी निभाते थे। दोनों ही विधायक के कमाऊपुत थे।

लोगों की विवादित प्रापर्टियों को सस्ते रेटे में खरीदना और महंगे भाव में बेचने का काम भी चलता था। इतना ही नहीं लाटरी की दुकानें खुलवाने को लेकर भी मोटी रकम पुलिस अधिकारी और एस.एच.ओ. लेता था। शराब का सेवन करने वाला उक्त एस.एच.ओ. थाने के पास ही एक मशहूर ढाबे के बाहर कार में वर्दी पहन कर शराब तक पीने का आदी था। उक्त एस.एच.ओ. विधायक के दम पर ही अक्सर वह बच जाता था, लेकिन अब विधायक खुद को नहीं बचा सका तो एस.एच.ओ. को कौन बचाएगा?

मुंशी की फीस लेने पर भी पड़ा था एस.एच.ओ. का पंगा

विवादित एस.एच.ओ. जोकि सैंट्रल हलके में ही लगा था, थाने के पुलिस जवानों से यह भी पता चला है कि कुछ महीने पहले थाने के मुंशी ने किसी की असला लाइसैंस की फाइल क्लीयर की थी। इसके बाद मुंशी की फीस एस.एच.ओ. खुद ढकार गया। मुंशी को जब पता चला तो थाने में तू-तू मै-मै भी जमकर हुई। मुंशी ने साफ शब्दों में कह दिया था जनाब मुंशी की फीस भी आप रखनी शुरू करोंगे तो आप एस.एच.ओ. के साथ मुंशी का भी काम कर लिया करें।

जिस अस्पताल में जाते थे शान से उद्घाटन करने, वहीं हुआ विधायक का मैडीकल

विधि का विधान राजा को रंक तथा रंक को राजा बना देता है। बात करे तो विधायक रमन अरोड़ा की विजीलैंस द्वारा गिरफ्तारी करने के बाद उनका मैडीकल सिविल अस्पताल मे करवाया जा रहा है। जब विधायक पावर में थे और सिविल अस्पताल में ही बडी शान से उद्घाटन करने जाया करते थे। पूरे अस्पताल में यही बात सुनने को मिल रही है कभी अस्पताल में छापेमारी करने वाले विधायक आज यही मैडीकल के लिए लाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button