महाराष्ट्र
‘छात्रा ने Insta पर पोस्ट किया पाकिस्तान जिंदाबाद…’ मच गया बवाल, कॉलेज ने क्या लिया एक्शन?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत ने 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया और पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें पाकिस्तान के कई आतंकी मारे गए. इसके साथ ही भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमलों को नाकाम कर रही है.
ऐसे में देश का माहौल भी तनावपूर्ण है. इसी बीच महाराष्ट्र के पुणे में एक छात्रा को कॉलेज से निकाल दिया गया. क्योंकि उसने पाकिस्तान जिंदाबाद की पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद छात्रा के खिलाफ एक्शन लिया गया. दरअसल, एक छात्रा की पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. सिंहगड कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा खदिजा शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसका भारी विरोध देखने को मिला.