July 6, 2025 7:01 pm
ब्रेकिंग
कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे
देश

सियालकोट में आतंकियों के खिलाफ BSF का एक्शन,लॉन्च पैड को किया तबाह

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछले 24 घंटों में 26 से ज्यादा जगहों पर हमले की कोशिश की है. भारत पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी.

पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की गई है. इसका वीडियो अब सामने आया है.

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है. इसमें पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड की फुटेज है, जिसे BSF ने तबाह कर दिया है. ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे. पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में हमले की कोशिश कर रहा है. पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही पाकिस्तान कई गीदड़ भभकी भी दे रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई. इसके साथ ही पाक ने दिल्ली को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है. इसे भारतीय सेना ने और डिफेंस सिस्टम में नाकाम कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की अशांत सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी गोलाबारी जारी रही, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. बीएसएफ ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने उन्नत प्रणालियों की मदद से उनमें से कई को मार गिराया है.

Related Articles

Back to top button