August 7, 2025 12:36 pm
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
छत्तीसगढ़

पानी की जगह कुएं से मिली लाशें… दो लोगों की लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, बंधे थे हाथ और पैर, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खमरिया में रहने वाले बजरंग महिलांग के घर की बाड़ी में बने दो अलग-अलग कुएं से दो शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जब शव को कुएं से बाहर निकाला गया, तो उनमें से एक शव बच्चे का है तो वहीं दूसरा शव महिला का निकला। वहीं दोनों के हाथ पैर बंधे हुए थे।  महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। जबकि बच्चे की उम्र 14 वर्ष के आसपास होगी। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

गांव वालों ने बताया कि, सुबह से कुएं के पास से लगातार बदबू आ रही थी। जिसके बाद उन्होंने झांक कर देखा तो उसमें गठरी में बंधा हुआ कुछ नजर आया। उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। अमलेश्वर थाना की टीम जब यहां पहुंची तो टीम के होश उड़ गए। जब उसे गठरियों में से दो लोगों की लाश मिली। टीम ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसएसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा सहित क्राइम डीएसपी अजय सिंह वहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव की गठरी को खुलवाया।

इसमें महिला और बच्चे दोनों के हाथ पैर बंधे हुए थे और बाकायदा उन्हें साड़ी में लपेटकर कुएं में डाला गया था। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि, प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या का लग रहा है और जिस तरह शवों फेंका गया है उससे लगता है कि दोनों का आपस में कुछ ना कुछ संबंध जरूर होगा। फिलहाल फॉरेंसिक टीम की जांच और पुलिस की तफ्तीश के बाद सच्चाई सामने आएंगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button