August 15, 2025 7:19 am
ब्रेकिंग
भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख सावधान! रायपुर में बढ़ रहा Viral Fever...यदि ये लक्षण दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, लापरवाही न करे... सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार नि:शुल्क शव वाहन सेवा ठप, गरीब मजबूर होकर ले रहे प्राइवेट एंबुलेंस लेफ्टिनेंट कर्नल शरद देव सिंह जामवाल का मना 100वां जन्मदिन, 47 से लेकर 71 तक हर युद्ध में लिया भाग
मध्यप्रदेश

बुर्के की आड़ में चोरी ! खंडवा में महिला ने नकाब पहनकर चुराए लाखों के गहने, सीसीटीवी में हुई कैद

खंडवा  : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक शातिर चोर महिला ने नकाब का सहारा लेकर दुकान से सोने के झाले चुराकर रफू चक्कर हो गई। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें महिला दुकान के बाहर बुर्का उतरकर ऑटो वाले के साथ देखी जा रही फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला नकाब पहनकर 14 जून की दोपहर करीब 3 बजे सराफा बाजार स्थित सुभाष ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची। महिला 7 दुकानों में गई, दुकानों पर गहने देखती रही और दिपनील के दुकान पर उसे कान के झाले चुराने का मौका मिल गया। उसने दुकानदार दिपनील सोनी से सोने के झाले दिखाने को कहा। दुकानदार गहने दिखाता रहा, इसी दौरान महिला ने एक जोड़ी झाले अपने पास रख लिए और बातों-बातों में दुकान से निकल गई। कोतवाली पुलिस ने रविवार को सुभाष ज्वेलर्स के दिपनील पिता सुभाष चंद्र सोनी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ कान के झाले चुराने का केस दर्ज किया है। झाले की कीमत लगभग 30 हजार रुपए हैं।

गहनों की गिनती कम पड़ने के बाद हरकत में आया व्यवसाई

जब दुकानदार को गहनों की गिनती में गड़बड़ी दिखी, तो उसने आसपास तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद दुकान में लगे CCTV फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला गली में जाकर बुर्का उतार चुकी थी और उसे कुर्ते के अंदर छिपाकर बाहर निकली। इसी वजह से वह सामने से गुजरने के बावजूद पहचान में नहीं आई।

ऑटो चालक के साथ आई थी महिला

CCTV फुटेज में महिला एक ऑटो चालक के साथ घूमती दिखी है। पुलिस अब उस ऑटो चालक की तलाश कर रही है। कोतवाली पुलिस ने सुभाष ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दुकान के अंदर और बाहर दिख रही महिला एक ही नजर आ रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button