August 4, 2025 10:41 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Gold ने तोड़े सारे Record, नई कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इस साल की शुरूआत में सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने (Gold) की कीमतों ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि सोने की कीमतों मे उछाल ने MCX पर भी नया रिकॉर्ड बनाया है। सोने का शादियों, त्योहारों और पूजा-पाठ जैसे हर खास मौके पर इसका महत्व होता है। आजकल सोने की चमक के साथ-साथ इसकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

अगर बात करें तो 22 अप्रैल को जालंधर में सोने की कीमत 1 लाख रुपए को पार कर गई। 24 कैरेट सोना 101,000 रुपये प्रति 10 पर बिक रहा है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,930 रुपये और 23 कैरेट सोने की कीमत 98,480 रुपये है। चांदी की बात करें तो यह 97,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

एमसीएक्स पर सोने का भाव 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया है। आज सुबह इसकी कीमत बढ़ गई। सोमवार को MCX पर सोना  97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 1,474 रुपये बढ़कर 98,753 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने गति पकड़नी शुरू कर दी। सुबह 10:15 बजे यह 98,965 रुपये पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय सोना करीब 99,122 रुपये पर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तनाव के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,430 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। बता दें कि, पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक सोने की कीमत में 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। चांदी की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बंद हुई थी। हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।

Related Articles

Back to top button