August 13, 2025 6:27 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
मध्यप्रदेश

तेज हवाएं, भारी बारिश… MP के 28 जिलों में अलर्ट; दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने बदला मौसम

मध्य प्रदेश में जुलाई की शुरुआत बारिश से हुई. महीने का पहला दिन यानी एक जुलाई गर्मी से राहत लेकर आया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून के साथ चक्रवात का प्रभाव राज्य में बारिश लेकर आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 4 जुलाई तक कई जिलों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है.

दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है. इसकी वजह से दक्षिणी राजस्थान से सटे इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है. साथ ही उत्तर गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी मानसूनी सिस्टम सक्रिय होकर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ने के संकेत दे रहे हैं. इसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार है.

प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 1 जुलाई को प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई अन्य क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. प्रदेश के अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में हल्की बारिश का संभावना है.

2 जुलाई को मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 2 जुलाई को 30 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. तो वहीं नीमच, मंदसौर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश की संभावना है. प्रदेश के भारी बारिश संभावित क्षेत्रों में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर जिले शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button