August 4, 2025 1:11 pm
ब्रेकिंग
जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया... ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल
दिल्ली/NCR

मॉडल गर्लफ्रेंड, टीचर बीवी और 10 लाख की सुपारी… दिल्ली के सुनीता हत्याकांड में 7 साल बाद आया फैसला

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 2018 में बवाना इलाके में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की हत्या की साजिश रचने के मामले में मॉडल एंजल गुप्ता समेत छह आरोपियों को दोषी ठहराया है. उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने मृतका के पति को मुख्य दोषी ठहराया है, जो एंजल गुप्ता (शशिप्रभा) के साथ रिलेशनशिप में था. मृतका का नाम सुनीता था. सुनीता को अपने पति मंजीत सेहरावत के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर की भनक लग गई थी.

बस इसी को लेकर मंजीत, एंजल गुप्ता और उसके पिता ने साजिश रची. दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को काम पर रखा, जिन्होंने सुनीता को गोली मारकर उसकी हत्या कर डाली. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) धीरेंद्र राणा ने मृतका के पति मंजीत सेहरावत और उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता सहित छह आरोपियों को स्कूल शिक्षिका सुनीता की हत्या की साजिश रचने के अपराध में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई.

पुलिस के मुताबिक, 38 साल की सुनीता सोनीपत जिले के फिरोजपुर में एक सरकारी स्कूल में प्राथमिक विद्यालय में टीचर थीं. साल 2016 में सुनीता को मंजीत के अवैध संबंधों के बारे में पता चला. इसे लेकर कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. मंजीत के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच तनाव रहने लगा. इसके बाद मंजीत ने अपनी पत्नी सुनीता की हत्या की योजना बनाई, ताकि वो अपनी प्रेमिका और मॉडल एंजल गुप्ता से शादी कर सके. इस साजिश में उसकी प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया. इस काम के लिए दोनों ने बदमाशों को सुनीता की हत्या की 10 लाख की सुपारी दी. इसमें से 45 हजार रुपये आरोपियों के बैंक अकाउंट में एडवांस में ट्रांसफर किए गए थे.

स्कूल जाते समय की गई सुनीता की हत्या

फिर 29 अक्टूबर 2018 के दिन सुबह स्कूल जाते समय सुनीता जो कि स्कूल टीचर थीं, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिस दिन सुनीता की हत्या हुई, उन्हें उसी दिन स्कूल में अपने बैच के एकेडमिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जाना था. सुनीता के परिजनों ने हत्या के पीछे उसके पति मंजीत का हाथ होने का शक जताया था. पुलिस को सुनीता की एक डायरी भी मिली थी, जिसमें उसकी और पति की कुछ पर्सनल बातों का जिक्र था.

पति और पति की प्रेमिका से पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सुनीता के पति से पूछताछ शुरू की. केस की जांच में पुलिस को सुनीता के पति के अवैध संबंधों का पता चला. पुलिस ने सुनीता के पति मंजीत, उसकी प्रेमिका मॉडल एंजल गुप्ता और मॉडल के पिता को मामले में आरोपी बनाया. पूछताछ और कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस केस की गुत्थी सुलझाने का दावा किया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि करवाचौथ पर मंजीत ने सुनीता की हत्या की साजिश रची और उसकी हत्या करवा दी.

7 साल बाद सुनीता हत्याकांड में फैसला

मंजीत, एंजेल, राजीव सेठी के अलावा कोर्ट ने आरोपी शहजाद सैफी, विशाल उर्फ जॉनी एवं धर्मेंद्र को दोषी करार देते हुए 8 मई के दिन उम्रकैद की सजा सुनाई. इस केस में पूरे 7 साल बाद फैसला आया है. अब आरोपियों को जेल की सजा भुगतनी होगी.

Related Articles

Back to top button