कलयुगी बेटे की खौफनाक करतूत…डंडे से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान हुए लोग

कवर्धा। कवर्धा के बंधौरा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मामूली विवाद को लेकर बेटे ने पिता की हत्या कर दी। वहीं हत्या के कुछ घंटे बाद तरेगांव जंगल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। दरअसल, मृतक सिंगरु सिंह बैगा अपने बेटे के साथ दलदली से वापस अपने गांव लौट रहे थे।
बताया गया कि, इसी बीच गांव के खेत में दोनों के बीच राशि को लेकर विवाद शुरू हो गया और आवेश में आकर आरोपी बेटे ने अपने ही पिता को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस के बताए अनुसार, आरोपी ने बताया कि, पिता उसे पैसे नहीं देते थे जिस वजह से गुस्से में आकर उसने पिता की हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि,यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।