August 13, 2025 8:43 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
पंजाब

भारत-पाकिस्तान Ceasefire के बाद पंजाब में पेट्रोल पंपों से जुड़ी बड़ी Update

सुल्तानपुर लोधी : भारत-पाक के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के कारण भले ही तनावपूर्ण माहौल कम हो गया है और ब्लैकआउट भी समाप्त हो गया है, लेकिन पंजाब में कई पेट्रोल पंपों से संबंधित एक नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, कई स्थानों पर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध नहीं है। सुल्तानपुर लोधी में पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल नहीं मिल रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि जिला प्रशासन और राज्य सरकार बयान जारी कर लोगों को भरोसा दिला रही है कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य राशन की कोई कमी नहीं है, लेकिन सुल्तानपुर लोधी में तीसरे दिन भी लोगों को किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल की एक बूंद भी नहीं मिल पाई है। इन युद्ध जैसी परिस्थितियों के डर से लोगों को खाद्य सामग्री, सब्जियां, दवाइयां और पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। सुल्तानपुर लोधी किराना एसोसिएशन के नेता सतपाल अरोड़ा, अशोक कुमार, राजेश विक्की, राकेश मदान आदि ने बताया कि युद्ध की आशंका के चलते लोग पिछले दो दिनों से भारी मात्रा में राशन खरीद रहे हैं। चीनी, आटा, दाल, घी आदि पंसेरियों के हिसाब से लिया गया। उन्होंने कहा कि बाजार में राशन की कोई कमी नहीं है और कीमत भी नहीं बढ़ी है।

उधर, सुल्तानपुर लोधी में आज भी कई पेट्रोल पंपों से लोगों को डीजल व पेट्रोल नहीं मिल पाया। तलवंडी चौधरियां रोड पर पुडा कॉलोनी के पास पेट्रोल पंप पर आज दोपहर के समय पेट्रोल तो उपलब्ध था, लेकिन डीजल नहीं मिल रहा था। इसी तरह, गांव अलादाद चक व कुलियां के नजदीक तलवंडी रोड पर पेट्रोल पंप पर मैंने देखा कि पंप की डीजल व पेट्रोल मशीनें बंद थीं और पंप अटेंडेंट ने तुरंत हाथ हिलाकर कह दिया कि पेट्रोल या डीजल बिल्कुल नहीं है। इसी प्रकार कई अन्य पेट्रोल पंपों पर भी 9 और 10 मई को डीजल उपलब्ध नहीं था। इस बीच, गांवों में किसानों को धान की रोपाई के कारण आने वाले दिनों में डीजल की आवश्यकता होगी, इसलिए किसानों ने अभी से डीजल खरीदना शुरू कर दिया है, जिसके कारण पेट्रोल पंपों पर डीजल पहले ही खत्म हो गया है। पंप के मैनेजर ने बताया कि सोमवार को एक टैंक डीजल आ जाएगा।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि डीजल की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोगों को जमाखोरी नहीं करनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, पंजाब में फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन एहतियाती सुरक्षा उपायों के तहत लोगों से किसी भी तरह की अराजकता में शामिल न होने की अपील की जा रही है। सहजता से घूमें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

जिला प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी शहरों में 24 घंटे काम करने वाले नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि हमें सामान्य जरूरतों के लिए पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल उपलब्ध कराया जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली, मोटरसाइकिल और कारों में पेट्रोल-डीजल भरवाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अकाली नेता जत्था गुरदयाल सिंह खालसा ने कहा कि वह खुद दो दिन से डीजल-पेट्रोल खरीदने गए लेकिन सभी पेट्रोल पंपों से खाली हाथ लौटे। पुडा कॉलोनी के निकट स्थित पंप तथा कुछ अन्य पेट्रोल पंपों से पेट्रोल की आपूर्ति सामान्य रूप से हो रही थी, जबकि डीजल की आपूर्ति कभी-कभार ही हो रही थी।

Related Articles

Back to top button