August 5, 2025 2:38 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

बिहार: शादी के दो दिन बाद प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, दोस्त के कमरे में खाया जहर, वजह क्या?

बिहार के वैशाली जिले में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां हाजीपुर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कलां गांव में एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के दो दिन बाद अपने दोस्त के घर में कथित तौर पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पहचान 25 वर्षीय पप्पू कुमार, जो नवादा कलां गांव का निवासी था. वहीं मृतक महिला का नाम प्रिया गुप्ता है. जानकारी के अनुसार, पप्पू कुमार कंप्यूटर क्लास चलाता था. इसी दौरान उसे प्रिया गुप्ता से प्रेम हो गया. दोनों ने 12 जून को वैशाली के महनार प्रखंड स्थित एक शिव मंदिर में शादी कर ली थी. शादी के बाद पप्पू अपनी पत्नी प्रिया को लेकर वैशाली जिले के लालगंज चला गया. पप्पू को डर था कि लड़की वाले पुलिस में शिकायत कर सकते हैं, इसलिए दोनों प्रेमी जोड़े अपने मित्र मिथिलेश के घर चले गए.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत

मिथिलेश के घर पर, दोनों पति-पत्नी ने खाना खाया और सो गए. अगली सुबह, पप्पू की बहन ने मिथिलेश को फोन किया. मिथिलेश ने बताया कि दोनों चौकी पर नहीं, बल्कि ज़मीन पर सोए हुए हैं. जब अंदर से बंद दरवाज़ा किसी तरह खोला गया, तो प्रिया गुप्ता मृत अवस्था में मिलीं, जबकि पप्पू बेहोशी की हालत में था. स्थानीय लोग पप्पू को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.

इसके बाद, मृतक पप्पू कुमार के परिजन दोनों शवों को अपने साथ ले गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने इस मामले में मृतक की बहन सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े ने भागकर वैशाली जिले के महनार में नोटरी पब्लिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र के ज़रिए शादी करने की घोषणा की थी. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button