July 7, 2025 8:10 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश

सहारनपुर में सपा की महिला नेता से छेड़छाड़! अखिलेश यादव के करीबी पर आरोप, बोली- मुझे जान से मार देना चाहता है…

समाजवादी पार्टी में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रही. सहारनपुर की रहने वाली सपा नेता और पूर्व में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि विरोध करने पर उमंग जैन मित्तल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उमंग जैन मित्तल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मामला सामने आने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.

खुद सपा के ही नेताओं ने उमंग जैन मित्तल की निंदा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा की महिला विंग में राष्ट्रीय महासचिव रहीं पीड़िता शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुरी थाने पहुंची थीं. उन्होंने उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह कई दिनों से उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. यही नहीं, उमंग ने उनके लिए कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज की.

गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी फोरम में शिकायत की और कई गणमान्य नेताओं को अवगत कराया. बावजूद इसके उमंग जैन मित्तल उनके साथ लगातार अभद्रता करता रहा. पीड़िता के मुताबिक शनिवार को ही वह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रही थीं. इस दौरान पार्टी नेताओं के काफिले में शामिल उमंग जैन मित्तल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उमंग ने उनकी हत्या की भी कोशिश की. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित सपा नेता ने उमंग जैन मित्तल से अपनी जान का खतरा बताया है.

उमंग जैन मित्तल ने दी सफाई

उन्होंने पुलिस से इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उधर, इस घटना को लेकर सपा नेता उमंग जैन मित्तल ने सफाई दी है. कहा कि पीड़िता उनकी छोटी बहन जैसी हैं. कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. जिस जगह को शिकायत में घटनास्थल बताया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन्हें चेक कराने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

Related Articles

Back to top button