July 5, 2025 9:03 am
ब्रेकिंग
13 किलो पैंगोलिन स्केल्स के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, आनोखा है यह जीव, जाने कैसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख से अधिक की ठगी, फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया दुर्ग से पटना के बीच चलेगी 8 स्पेशल ट्रेन, बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं मिलेगा आराम केरल में निपाह वायरस का खतरा बढ़ा, तीन जिलों में अलर्ट जारी, 26 विशेष टीमें तैनात ससुराल वालों को ऑनलाइन मार्केटिंग बता कर चला रहा था लू्डो का सट्टा, बिलासपुर से मध्य प्रदेश के 4 युव... अब गोली नहीं ककहरा गूंजेगा, माओवाद प्रभावित क्षेत्र में फिर से खुले 16 स्कूल ऑफिस की गेट पर बैठकर कलेक्टर साहब ने अधिकारी-कर्मचारियों को पकड़वाया कान, मंगवाई माफी, जानिए क्यों क... स्कूली छात्र-छात्राओं पर चढ़ा रील बनाने का खुमार, फिल्मी स्टाइल में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा ... आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशिया... भारी बारिश ने मचाया तांडव… रहवासी इलाकों में बने बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
मध्यप्रदेश

5 लाख से भरा बैग और पिस्तौल… अब ग्वालियर से जुड़ रहे राजा हत्याकांड के तार, कौन है सोनम की मदद करने वाला लोकेंद्र तोमर?

मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को एक महीना बीत गया है. मालमे में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राजा रघुवंशी के पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके बॉयफ्रेंड के साथ आनंद, आकाश और विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चुका है. अब इस मामले के तार ग्वालियर से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

अब शिलांग पुलिस ने शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में स्थित NK प्लाजा से लोकेंद्र तोमर नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र सिंह तोमर ने सोनम रघुवंशी की मदद की थी और उसके बैग के 5 लाख रुपये और पिस्तौल लोकेंद्र के पास ही हैं. क्योंकि लोकेंद्र ने ही सोनम का बैग जलाने के लिए कहा था. लेकिन सवाल ये है कि ये लोकेंद्र तोमर कौन है?

कौन है लोकेंद्र सिंह तोमर?

लोकेंद्र तोमर… गांधीनगर NK प्लाजा के फ्लैट नंबर 105 में रहता है. लोकेंद्र एक बिल्डर है, जो काफी समय से ये काम करता है. धीरे-धीरे लोकेंद्र को कारोबार में तरक्की मिली और उसका कारोबार फैलता चला गया. ऐसे में वह ग्वालियर से इंदौर शिफ्ट हो गया. इसके बाद ग्वालियर में लोकेंद्र कभी-कभी अपने परिवार से मिलने आता था. इंदौर में जिस बिल्डिंग में राजा की हत्या करने के बाद सोनम रुकी थी. वह बिल्डिंग लोकेंद्र तोमर की ही है. लोकेंद्र ने शिलोम जेम्स को ये बिल्डिंग किराए पर दी थी.

5 लाख रुपये और पिस्तौल कहां गई?

शिलोम जेम्स को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. उसी ने आरोपी विशाल चौहान को लोकेंद्र का फ्लैट किराए पर दिलवाया था. जब सोनम को शिलांग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. तभी लोकेंद्र ने शिलोम्स से सोनम का बैग जलाने के लिए कहा था. लेकिन बैग के अंदर के 5 लाख रुपये और पिस्तौल कहां गई. ये किसी को नहीं पता था. इसी बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने लोकेंद्र को गिरफ्तार किया है.

SIT पूछताछ में सामने आया नाम

लोकेंद्र का नाम का खुालास शिलोम्स ने उस वक्त किया था, जब उससे SIT पूछताछ कर रही थी. हत्याकांड में लोकेंद्र तोमर का नाम आने के बाद वह लोकल पुलिस से बच रहा था. लेकिन सोमवार को क्राइम ब्रांच ने उसके फ्लैट पर छापा मारकर कार्रवाई की और उसे वहां से पकड़ लिया. पुलिस के उसे पकड़ कर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

फ्लैट पर परिवार से मिलने आता था

उसके फ्लैट के गार्ड ने बताया कि 4 से 5 लोग सिविल ड्रेस में आए थे, जिनके साथ एक महिला भी थी. वह लोकेंद्र को उठाकर ले गए थे. उसके फ्लैट की तलाशी भी ली गई है. इसके साथ ही उनके पड़ोसी का कहना है कि लोकेंद्र 3 साल से इंदौर में रह रहा था. ग्वालियर में अपने फ्लैट पर परिवार से मिलने आता था, जिस मल्टी NK प्लाजा में लोकेंद्र तोमर रहता था. उसी मल्टी समिति का अध्यक्ष भी था. अध्यक्ष होने के नाते लोकेंद्र तोमर ग्वालियर आता था.

Related Articles

Back to top button