August 13, 2025 9:24 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
उत्तरप्रदेश

धान की रोपाई करती दिखीं सांसद प्रिया सरोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, किसानों को बताई PDA की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेकर का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रिया सरोज पानी से भरे खेतों में जा पहुंची, जहां उन्होंने धान की रोपाई की. प्रिया सरोज धान की रोपाई कर रही महिला किसानों के साथ मिलकर रोपाई करती हुई नजर आईं.

लोकसभा क्षेत्र के करखियांव गांव में प्रिया सरोज ने धान की रोपाई करने के साथ ही महिला किसानों को इस दौरान समाजवादी पार्टी और पीडीए (PDA) की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी. इन तस्वीरों में प्रिया सरोज ग्रामीणों से जुड़ने की कोशिश करती हुईं दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस सादगी की सराहना भी कर रहे हैं.

रिंकू सिंह क्यों हुए ट्रोल?

उत्तर प्रदेश सरकार के रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने का फैसले के बाद से ही रिंकू सिंह को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. खेल जगत के अंदर रिंकू सिंह की उपलब्धियों को देखते हुए हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने जब रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया, तो सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो गए. जिसके बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने योगी सरकार के इस निर्णय पर सवाल खड़े किए हैं.

बेसिक शिक्षा अधिकारी की पोस्ट के लिए योग्यता के तौर पर पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी होता है, और रिंकू सिंह दसवीं क्लास भी पास नहीं हैं. इसलिए लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि सरकार योग्यता के मानको की अनदेखी कैसे कर सकती है. बता दें कि क्रिकेट मैच के शेड्यूल की वजह से प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की डेट्स आगे खिसक गईं हैं. इनकी सगाई लखनऊ में हुई थी जिसमें, अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थी.

Related Articles

Back to top button