July 4, 2025 1:23 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
राजस्थान

एअर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बेंगलुरु से जा रही थी दिल्ली

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद उसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी. उड़ान के बीच ही पायलट को तकनीकी खामी का पता चला.

जानकारी के मुताबिक, जयपुर ATC से परमिशन लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान सुरक्षित तरीके से उतरा और सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. इसके बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है.

इससे पहले बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में में तेज धूल भरी आंधी आई, जिसके बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ. कम से कम 10 उड़ानों को निकटवर्ती एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया और शाम 7:45 से 8:45 के बीच 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुईं.

इंडिगो की एक फ्लाइट की नोज हुई थी क्षतिग्रस्त

यही नहीं, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट बीच हवा में भीषण ओलावृष्टि की चपेट में आ गई, जिसके कारण पायलट को इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. हालांकि विमान के नोज कोन को क्षति पहुंची, लेकिन फ्लाइट 6E2142 में सवार सभी 227 यात्री और चालक दल के सदस्य शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरे.

यह नाटकीय घटना तब हुई जब विमान श्रीनगर के लिए रवाना हुआ, तभी विमान को भीषण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. केबिन के अंदर मौजूद एक यात्री की ओर से रिकॉर्ड किए गए एक वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि ओले लगातार गिर रहे थे, जिससे केबिन में कंपन होने लगा और विमान में सवार लोगों में दहशत फैल गई.

एयरलाइन ने बयान जारी कर क्या कहा था?

लैंडिंग के बाद रिपोर्ट में विमान से सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की पुष्टि की गई. हालांकि, नुकसान की गंभीरता के कारण एयरलाइन ने विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित कर दिया और तत्काल मरम्मत के लिए इसे रोक दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने इमरजेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 में खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा, पायलट ने ATC SXR (श्रीनगर) को आपातकाल की सूचना दी. सभी एयरक्रू और 227 यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन की ओर से उड़ान को AOG घोषित किया गया है.’

Related Articles

Back to top button