August 5, 2025 10:39 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
धार्मिक

क्रिकेट के गॉडफादर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन,सनातन के ये गॉड है क्रिकेट के असली गॉडफादर !

वैसे तो क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई और उसके गॉडफादर डब्ल्यू.जी. ग्रेस को माना जाता है लेकिन सही मायनो में क्रिकेट के जनक यदुवंशी थे यानी की हिंदू धर्म के भगवान कृष्ण कन्हैया. तब शायद यह खेल क्रिकेट के नाम से नहीं जाना जाता था. इसे शायद तब कंडुका क्रीड़ा कहा जाता था.

शास्त्र और पुराणों में भी भगवान कृष्ण का गेंद और बच्ची (बल्ला) के साथ खेल दिखाया गया है. वह चरवाहों के साथ यह खेल खेला करते थे. अगर इसे क्रिकेट का प्रारंभिक रूप कहा जाए तो गलत नहीं होगा. भगवान कृष्ण गेंद और लकड़ी के बल्ले से यह खेल खेला करते थे.

कालीदह में जा गिरी थी कृष्ण की गेंद

इसका प्रमाण भी मिलता है. भगवान ने शायद सिक्सर ही मारा होगा जब उनकी गेंद कालीदह में जा गिरी होगी. इसके बाद भगवान उसे लेने के लिए कालीदह तालाब में उतर गए और उन्हें कालिया नाग का सामना करना पड़ा. कालिया नाग का मर्दन कर भगवान ने मथुरा वासियों का उद्धार किया.

पौराणिक कथा से मिलते हैं प्रमाण

पौराणिक कथाओं की मानें तो भगवान कृष्ण अपने सखा सुदामा इत्यादि के साथ कई तरह के खेल खेला करते थे, उसमें से एक मुख्य खेल गेंद और बल्ले का भी था जो वह अधिकतर कालीदह के तट पर खेला करते थे. आज के दौर का क्रिकेट शायद उसी का विशुद्ध रूप है, लेकिन यह खेल तब भी था. एक बार भगवान कृष्ण यमुना नदी के गहरे तालाब कालीदह के निकट गेंद बल्ला खेल रहे थे. तभी उनकी गेंद तालाब में गिर गई. सभी मित्रों के लाख समझाने के बावजूद, कि उसे तालाब में कालिया नाम का एक बड़ा नाग रहता है भगवान कृष्ण ने तालाब में गेंद लाने के लिए छलांग लगा दी. यह देखकर उनके मित्र अत्यंत घबरा गए और जाकर यशोदा मां को बुलाने चले गए. यशोदा मां और पूरा गांव तालाब के किनारे एकत्र हो गया. उसके बाद कालिया नाग से युद्ध करके भगवान उसके फन पर बैठकर तालाब से बाहर निकले और अपनी बॉल वापस लेकर आए.

हमारा हिंदू धर्म सभी धर्म में सबसे पुराना धर्म माना गया है. कई चीजों की शुरुआत जो आज आधुनिक रूप में विकसित हैं, जिसका श्रेय किसी और को दिया जाता है लेकिन अगर उसकी जड़ें खोदने की कोशिश करें तो हमें उन सब खेलो की या कार्यों की जड़ें सनातन में ही मिलेंगी क्योंकि सनातन सबसे पुरातन है. जैसे आज योग पूरे विश्व में प्रचलित है लेकिन योग के पहले गुरु भी भगवान शिव ही हैं इस तरह से क्रिकेट के जनक भी भगवान कृष्ण ही हैं जिन्होंने इस खेल की शुरुआत की.

Related Articles

Back to top button