August 3, 2025 2:02 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के कई इलाकों में इनकम टैक्स के साथ-साथ ED की रेड… लगे हैं ये आरोप

महाराष्ट्र के कई इलाकों में बुधवार को इनकम टैक्स के साथ-साथ ईडी की रेड जारी है. सूत्रों के अनुसार पश्चिम विदर्भ के अमरावती, अकोला, यवतमाळ और परतवाड़ा में सोने-चांदी की दुकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई. अमरावती के 8 से ज्यादा आभूषण दुकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी होने की जानकारी है. सुबह से ही सोने-चांदी की दुकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई का दौर जारी है.

दूसरी ओर, वसई विरार में 41 अवैध इमारतों का मुद्दा गरमा गया है. यहां बहुत सारी इमारतें बनाई गईं. अपार्टमेंट बिक जाने के बाद अधिकारियों को पता चला कि यह जमीन सरकारी है. यह मामला राज्य में काफी चर्चित रहा है. बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई. अब इस मामले में ईडी ने सीताराम गुप्ता के घरों पर रेड मारी है.

सीताराम गुप्ता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

आरोप है कि बहुजन विकास अघाड़ी पार्टी के पूर्व पार्षद सीताराम गुप्ता ने अवैध इमारतें खड़ी करके मैचों में धांधली की. इस मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने मामला दर्ज किया है. गुप्ता पर धन शोधन का आरोप लगाया गया है. ईडी ने वसई विरार में 13 स्थानों पर बड़ा तलाशी अभियान चलाया है.

सीताराम गुप्ता ने वसई विरार इलाके में 41 अवैध इमारतें खड़ी कीं और लोगों को मकान बेचे. अदालत द्वारा इन इमारतों को अवैध घोषित करने के बाद वसई विरार नगर निगम ने इन्हें ध्वस्त कर दिया, इससे लगभग 2,500 लोग बेघर हो गए तथा आर्थिक रूप से ठगे गए, ईडी ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और अब तलाशी अभियान चल रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला?

यह मामला अग्रवाल, वसंत नगरी क्षेत्र में सर्वे संख्या 22 और 30 के बीच के भूखंडों से संबंधित था. इस भूमि का कुछ भाग डम्पिंग ग्राउंड और एसटीपी संयंत्रों के लिए आरक्षित था. कुछ जमीन दूसरे व्यक्ति के नाम पर थी सीताराम गुप्ता ने 2006 में इस जमीन पर कब्जा किया था.

इसके बाद उन्होंने इस जमीन पर एक इमारत खड़ी कर दी। 2010-12 में यहां 41 चार मंजिला इमारतें बनाई गईं. सीताराम ने फ्लैट बेच दिय. उसके बाद मूल मालिक अदालत में चला गया, जब कोर्ट का फैसला आया तो नगर निगम अधिकारियों की नींद टूटी और कार्रवाई की गई.

दावडी इलाके में भू-माफिया का बोलबाला

यह बात सामने आई है कि भू-माफियाओं ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के उत्तराधिकारियों को दी गई जमीन पर 8 मंजिला अनधिकृत इमारत का निर्माण कर लिया है. 2023 से शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने नोटिस जारी कर उन्हें नजरअंदाज कर दिया. अंततः रिपब्लिकन आर्मी की कार्रवाई के बाद डेवलपर के खिलाफ एमआरटीपी के तहत मामला दर्ज किया गया. केडीएमसी के डिप्टी कमिश्नर अवधूत तावड़े ने बताया कि 20 मई को इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button