August 7, 2025 2:53 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर पुलिस ने फिर छुड़ाया 35 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला
पंजाब

लुधियाना में रोडवेज कंडक्टर से मारपीट, प्राइवेट बस कारिंदों ने किया हमला

लुधियाना: लुधियाना के बस स्टैंड में फाजिल्का से चंडीगढ़ जाने वाली पंजाब रोडवेज के बस कंडक्टर को प्रवासी यात्रियों की मदद करना महंगा पड़ गया। फाजिल्का से चंडीगढ़ जाने वाली बस में कुछ सवारियां जोकि बरेली जाना चाहती थी, लाचारी में एक बस ड्राइवर की मदद लेकर बस में चढ़ी। कंडक्टर ने अपनी दयालुता दिखाते हुए उन्हें अपनी बस में सवार किया और उन्हें लुधियाना से बरेली जाने के लिए दूसरी बस में चढ़ाने की ज़ुबान दी। कंडक्टर ने यात्रियों को बताया कि वह सिर्फ़ लुधियाना तक जाएगा और उनकी मदद स्वरूप उन्हें दूसरी बस में चढ़ा देगा। जैसे ही कंडक्टर लुधियाना बस स्टैंड में पहुँचा, उसने यात्रियों को दूसरी बस या फिर ट्रेन में चढ़ने की सलाह दी। इस दौरान जब वह बस स्टैंड परिसर से बाहर निकला तो वहाँ पर प्राइवेट बस करिंदे मौजूद थे। उन्होंने कंडक्टर के साथ बेरूखी से वार्तालाप करते हुए कहा कि वह यात्रियों को उनकी बस में चढ़ा दें तो कंडक्टर ने उन्हें कहा कि वह किसी मासूम को गुमराह नहीं करना चाहता क्योंकि उनकी बस दिल्ली जाने वाली थी और सवारियों को बरेली जाना था।

कंडक्टर द्वारा प्राइवेट बस चालकों की बात को ना मानने के कारण वह मारपीट पर उतर आए। जैसे ही उन्होने कंडक्टर का हाथ पकड़ा तो कंडक्टर ने उन्हें अपना हाथ पीछे करने के लिए कहा तो यह बातचीत गरमागरमी के माहौल में बदल गई। कुछ मिनटों में ही 4-5 लोग उस कंडक्टर के ऊपर टूट पड़े जैसे मर्ज़ी वह कंडक्टर अपनी जान बचाकर बस स्टैंड परिसर के अंदर भागा। वहाँ से उसने शोर मचा अपने साथ संगी इकट्ठे किए। जब यह सारी बातचीत के बारे में प्रशासन को बताया गया और रात को मेडिकल करवा शिकायत पुलिस चौकी में करवाई गई तो उसके चलते देर रात होने के कारण पुलिस वालों ने कुछ किया और न ही प्रशासन ने इनकी बात पर ध्यान दिया। जिस कारण रोष प्रदर्शन करते हुए पौने घंटे के लिए बस स्टैंड परिसर को बंद रखा गया जिसके चलते पुलिस कर्मचारियों ने आकर दोनों धीरों को इकट्ठा कर उनका राजीनामा करवाया।

Related Articles

Back to top button