August 3, 2025 11:05 am
ब्रेकिंग
अमेरिका के फैसले से चिंतित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू, बताया टैरिफ से क्या होगा नुकसान, ऐसे न... इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल? जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था 98 मौतें, 1500 से ज्यादा घर जमींदोज, 387 सड़कें ब्लॉक…हिमाचल में मौसम का कहर; उत्तराखंड में भी तबाही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?

मध्य प्रदेश में बीते 12 मई को एक सड़क हादसा हुआ था. भोपाल जिले के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस ने एक महिला डॉक्टर और कई राहगीरों को कुचल दिया था. हादसे में युवा महिला डॉक्टर की जान चली गई थी. मृतक डॉक्टर नाम आयशा बताया गया. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार था. अब पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर का नाम विशाल है. वो बैरसिया रोड पर दिल्लौद गांव में छिपा हुआ था.

पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ लपापवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो रविवार रात को बस बारात में कोलार ले गया था. बस में लगभग 30 बाराती थे. उसने बताया कि कोलार में शादी होने के बाद अगले दिन सोमवार सुबह वो बारातियों को लेकर बैरसिया आ रहा था. इसी दौरान पॉलिटैक्निक की ओर जो सड़क जाती है वहां पीतल मंदिर के पास घाटी पर बस के ब्रेक फैल हो गए.

हादसे के बाद बस छोड़ हुआ फरार हुआ ड्राइवर

बेकाबू बस ने कार समेत आठ वाहनों को टक्कर मारी. इसके बाद बस डिवाइडर से टकराई. तब जाकर वो रुकी. इस हादसे के बाद सभी बाराती मौके से चले गए. इसी बीच उसने भी बस को छोड़ा और हलालपुरा बस स्टैंड पैदल पहुंचा. यहां से वो बस से अपने गांव चला गया. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को ये भी बताया कि उसने हादसे से पहले लोगों को अवाजें दी ताकि वो हट सकें, लेकिन सिग्नल रेड था. इस वजह से कोई हट नहीं पाया.

ड्राइवर के पास नहीं है कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस

आरोपी ने बताया कि वो गांव के एक व्यक्ति की प्राइवेट कार चलाता है. उसके पास कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. उसने बताया कि प्रवेश नागर ने प्रदीप पांडे से ये बस खरीदी थी. प्रवेश के पास दो और बसें हैं. गांव में जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं अगर उनके लिए बसों की आवश्यकता पड़ती है, तो प्रवेश बसों को किराए पर देता है. उस दिन प्रवेश ने बैरसिया के एक गांव से कोलार तक बारत में बस 15 हजार रुपए में किराए पर दी थी.

पुलिस ने कराया आरोपी का मेडिकल

वहीं आरोपी घटना के समय कहीं नशे में तो नहीं था, ये जानने के लिए पुलिस ने उसका मेडिकल भी कराया है.पुलिस ने हादसे के बाद श्रीनंदा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी को आरोपी बनाया है. इस समिति में सचिव प्रदीप पांडे समेत कुल आठ लोग हैं. पुलिस द्वारा सबकी भूमिका की जांच की जा रही है. अगर जांच में सबकी सहमति से बस बेचने की बात सामने आती है, तो सभी को आरोपी बनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button