Free गेहूं लेने वाले लाखों पंजाबियों के लिए बड़ा Alert, जल्दी करें ये काम वरना…

मोहाली: साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ ले रहे लाभार्थियों के लिए अब अपने कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों की ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिसे अब घर बैठे ही पूरा किया जा सकता है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे अपनी ई-केवाईसी समय पर जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 जून है। अगर समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो लाभार्थियों को मिलने वाली मुफ्त गेहूं की सुविधा बंद हो सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि अब सरकार की ओर से ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप के माध्यम से चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) के जरिये ई-केवाईसी की सुविधा शुरू की गई है। इसके ज़रिये लाभार्थी अपने स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे ही स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी कर सकते हैं।